गोरखपुर विश्वविद्यालय के सेंट्रल जोन डेलीगेसी की ओर से आयोजित सर्जना-2025 के विजेता हुए पुरस्कृत।

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सेंट्रल जोन डेलीगेसी की ओर से हीरक जयंती समारोह के तहत सर्जना 2025 का आयोजन किया गया। 19 प्रतियोगिताओं में 2,800 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि छात्रों को निरंतर आगे बढ़ने के बारे में सोचना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDu University News )

गोरखपुर विश्वविद्यालय के सेंट्रल जोन डेलीगेसी की ओर से आयोजित सर्जना-2025 के विजेता हुए पुरस्कृत।

वर्तमान समय सबसे महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने हीरक जयंती समारोह के महत्व को भी रेखांकित किया। मुख्य अतिथि प्रो. शिव शरण दास ने कहा कि हमारा व्यक्तित्व ईश्वर के द्वारा रचा गया है। पठन-पाठन के अलावा शिक्षणेत्तर गतिविधियां आपके अंदर की कला को निखारती हैं।

Also Read:- RRB ALP Vacancy 2025 Notification (Soon) For 9970 Posts रेलवे में आई लोको पायलट के पदों पर बंपर भर्ती योग्यता, पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया यहां से देखें

Gorakhpur DDU University में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी (Seminar) आज से होगी शुरू जाने पूरी जानकारी।

विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. राजवंत राव, हीरक जयंती समारोह की संयोजक प्रो. नंदिता सिंह ने भी संबोधित किया।

कितने विजयी प्रतियोगी पुरस्कृत हुए ।


अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष प्रो. शिखा सिंह संचालन डॉ. आमोद कुमार राय ने किया। बृहस्पतिवार को 60 विजयी प्रतियोगिताओं को पुरस्कृत किया गया।

यह न भूले ।

गोरखपुर से जुड़ी हर जानकारी के लिए गोरखपुर न्यूज़ एक्सप्रेस को सभी Social Media पर फॉलो करना न भूले । धन्यवाद!

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

1 thought on “गोरखपुर विश्वविद्यालय के सेंट्रल जोन डेलीगेसी की ओर से आयोजित सर्जना-2025 के विजेता हुए पुरस्कृत।”

Leave a Comment

Gorakhpur News एक ही लड़के से दो छात्रों को हुआ प्यार.. फरार हो गई उसके साथ बिहार। Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई । 75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ? Gorakhpur News करवा चौथ के दिन प्रेमी संग देख रही थी चांद। और पति कर रहा था तलाश… थाने में हुआ भयंकर बवाल Gorakhpur News : तम्बाकू न देने पर , ईंट से घायल क्या और जान से मारने की धमकी दी , जानकर हो जायेंगे हैरान