Yellow Star
Yellow Star

गोरखपुर में मासूम बच्चा दरवाजे पे बैठ कर खेल रहा था , सरफिरे ने ईट मारकर उतारा मौत के घाट ।

20240927_104814
Yellow Star
Yellow Star

बच्चे के पापा राहुल यादव गुजरात में रहकर पेंट पॉलिश का काम करते हैं। घर पर उनकी पत्नी मां और डेढ़ वर्ष का बेटा विद्यांश यादव रहते थे। शाम को लगभग 10M घर से दूर पर विद्यांश यादव खेल रहा था।

आरोपी का नाम रंजीत था । प्रतियोगि परीक्षा की तैयारी करता था सफल न होने की वजह से मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा था। और गांव के बच्चे को ट्यूशन पढ़ता था ।

Yellow Star
Yellow Star

जिस बच्चे की मौत हुई उसका नाम विद्यांश था।

Yellow Star
Yellow Star

जब बच्चा खेल रहा था तो इनका पड़ोसी रंजीत ने बिना किसी कारण ईट चला कर मासूम को मार दिया सर में ईट लगने के कारण पूरा खून से लटपट हो गया , लोगों का शोर सुन उनके परिवार वाले आए और विद्यांश को लेकर सियचसी पांचवा बांसगांव गए ।

Yellow Star
Yellow Star

डॉक्टर के इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही विद्यांश की मौत हो गई, विद्यांश तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था।

Yellow Star

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी की शादी भी नहीं हुई है। मासूम बच्चे विद्यांश के साथ वह खेलता भी था, अचानक ऐसी घटना क्यों हो गई ,इसको लेकर ग्रामीण अभी अचंभित हैं ,और उसे कोर्स रहे हैं।

SSP डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि बांसगांव के डेढ़ वर्ष के बिद्यांश को ईट मार कर हत्या का मामला सामने आया है,

जिस युवक पर आरोप है वह बच्चों के साथ ही खेलता था ।

उसने यह घटना क्यों की है,

इसकी जांच की जा रही है, आरोपी

इसकी जांच की जा रही है, आरोपी

इसकी जांच की जा रही है, आरोपी

पुलिस के हिरासत में है । और करवाई की जा रही है ।

इसकी जांच की जा रही है, आरोपी

इसकी जांच की जा रही है, आरोपी