गोरखपुर में सस्पेंड सिपाही में डॉक्टर के चेंबर में हथौड़े से से किया जानलेवा हमला
गोरखपुर में मशहूर गैस्ट्रो रोग विशेषज्ञ
डॉ.अनुज सरकारी के कैबिन मैं
घुस एक सस्पेंड सिपाही ने उन पर हथौड़े से
सर में गहरी चोट लगने के कारण
डॉक्टर गायक घायल हो गए।
जब स्टॉफ को प
पता चला की डॉक्टर को सिपाही ने
हथौड़े से वार किया है तो स्टॉफ ने भी सिपाही को पकड़ के पीट दिया और सिपाही को पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया ।
पंकज कुमार उप पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है, और खलीलाबाद का रहने वाला है उसकी पोस्टिंग बलिया जिले में है। पंकज के पत्नी को पेट से जुड़ी कुछ बीमारी थी
वह कैंट इलाके में छात्र संघ चौराहे के पास क्लीनिक चलाने वाले डॉ. अनुज सरकारी के यहां पत्नी का इलाज कराया था।