6 से 7 राउंड फायरिंग होने के बाद भी कार में बैठे व्यक्ति बाल बाल बच गया और गोली की आवाज जैसी सुनाई दी हड़कंप मच गया, सभी लोग अपने आप को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
बाइक पर सवार बदमाशों ने
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गिड़ा थाना क्षेत्र के
वीआईपी इलाके सर्किट हाउस के पास ताबड़तोड़
गोलियों की वर्षा करके दहशत फैला दिया।
कार पर गोलियों के कई सारे निशान है ,
लोगों का कहना है कि कार के छत पर
सात राउंड फायरिंग हुई,
कार में जो व्यक्ति बैठा था वह बाल बाल बच गया ।
जैसे ही गोलियों की आवाज सुनाई दी लोगों में हड़कंप मच गया लोग इधर-उधर
अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
और रामगढ़ झील के आसपास के सभी इलाकों में चंद सेकंड में सन्नाटा का मौहल बन गया ।