अजय कुमार सिंह एडोकेट जो गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र निवासी है उनका इकलौते बेटे कुशाग्र प्रताप सिंह MBBS के 3 वर्ष का छात्र था । रविवार को सुबह में उसका सव कॉलेज कैंपस में बने हॉस्टल नंबर 2 के बाहर सड़क पर पड़ा मिला ।
बाप ने लगा दी जिंदगी भर की कमाई
बेटे को पढ़ाने के लिए जिंदगी भर की कमाई
लगाने वाले बाप को बेटे के दाह संस्कार को लेकर बहुत जड़ा परेशान है
और उनके घर वालो के आंखो में से अंशु रुकने का नाम ही नही ले रहे
इस मामले को सुनके पूरी पुलिस परेशान है और मौत के खांड को सुलझाने में लगी हुई है
और बताया जा रहा है की उसका दाह संस्कार लखनऊ में ही किया जाएगा
कहा के निवासी है , कैसे क्या हुआ ।
अजय कुमार एडोकेट गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के निवासी है
उनका इकलौता कुशाग्र बेटा ने लखनऊ से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद वहीं से तैयारी कर 2022 में शाहजहांपुर स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था