Gorakhpur News Viral Videos
गोरखपुर के महानगर के अर्बन हेल्थ पोस्ट पर टीका लगाने की आवाज में संविदा पर टेनेट नियम₹100 वसूल रहे थे और जो पीड़ित था इलाज करवा रहा था वह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया इस वीडियो को वायरल होने के बाद पूरा बवाल मच चुका है और यह मामला जांच करने के लिए एडिशनल सीएमओ च डॉक्टर एके चौधरी को सौंप दी गई है।
बताया जा रहा है कि संविदा एएनएम बर्खास्त भी किया जा सकता है अगर आप सही मिले तो, हलकी गोरखपुर न्यूज़ एक्सप्रेस अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि कभी नहीं करता है।
एएनएम टीका लगाने का कितना चार्ज कर रही थी ?
बताया जा रहा है की वीडियो कुछ दिन पुराना है धर्मपुर स्थित अर्बन हेल्थ पोस्ट एक दंपति बच्चों को टीका लगाने पहुंचा वहां मौजूद एएनएम टीका लगाने के एवेज में ₹1000 की मांग की और लोगों का कहना है कि एएनएम एनएचएम के जरिए संविदा पर तैनात हैं । एएनएम द्वारा रुपए मांग कर संपत्ति हैरान रह गए। और पुरुष ने मोबाइल से चुपके से वीडियो बनाने लगा बच्चों को टीका लगने के बाद महिला को ₹500 का नोट दिया गया । एएनएम ने पर्स से निकलकर एक एक करके 100 के 400 वापस किया। इस दौरान एएनएम ने एक बार वीडियो बना रहे पुरुष की तरफ देखा और मोबाइल के पकड़ने के स्टाइल से शक हुआ । और पूछा कि आप फोटो तो नहीं खींच रहे हैं , तो पुरुष ने ना किया तो बहुत खुस हुई।
यह भी पढ़े:-
गोरखपुर में बोलोरो सवार हुए युवक का अपहरण करके हत्या की।
दोषी मिलने पर जा सकती है संविदा की नौकरी [ Gorakhpur News Viral Videos ]
बताया जा रहा है की मंगल मंगलवार को यह वीडियो वायरल हो गया था। कुछ लोगों ने इस मीडिया कर्मियों को भेजो और मीडिया कर्मियों ने इसे सीएमओ को भेज दिया है। वीडियो देखने के बाद सीएमओ डॉक्टर आशुतोष दुबे ने कहा है कि एक यह गंभीर मामला है , एडिशनल सीएमओ आरसीएच डॉक्टर एके चौधरी को इसकी जांच करने को सौंपी जा रही है। बताया जा रहा है की वीडियो की एक सीडी भी बनाई जाएगी अगर जांच में दोषी पाई गई तो, उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने की सिफारिश एनएचएम से की जाएगी।
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें, ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!
सभी सोशल मीडिया का लिंक नीचे दिया गया है !
Gorakhpur News Viral Videos , Gorakhpur News Viral Videos , Gorakhpur News Viral Videos , Gorakhpur News Viral Videos
1 thought on “गोरखपुर में टीका लगाकर ₹100 ले रही थी AANM,वायरल हुआ वीडियो”