रतन टाटा का अगला वारिस कौन होगा? 3800 करोड़ रुपए की संपत्ति का उत्तराधिकारी कौन बनेगा?

Ratan Tata Successor :- नोएल टाटा, रतन टाटा के पिता नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोन से जन्मे हैं, परिवार का हिस्सा होने के कारण उत्तराधिकारी में नोबेल टाटा का नाम काफी ज्यादा लिया जा रहा है।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
Ratan Tata Successor
Ratan Tata Successor

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि रतन टाटा किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इसलिए भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दिग्गज कारोबारी रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं है और पूरी दुनिया शोक मना रही है। 86 साल की उम्र में रतन टाटा ने बुधवार रात 11:30 पर उन्होंने आखिरी सांस भारी। रतन टाटा कुछ समय से बीमार चल रहे थे। और मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा था। पर रतन टाटा के यूं ही चले जाने पर पूरा देश गम का माहौल बन चुका है। और उनके करीबी लोग चाहने वाले लोग बहुत याद कर रहे हैं। साथ ही लोग लोगों के मन में अब यह सवाल भी उठ रहा है कि ,रतन टाटा जी का अगला उतराअधिकारी यानी कि अगला वारिस कौन होगा । और 3800 करोड रुपए की संपत्ति का वारिस कौन होगा। तो दोस्तों इसी मामले को लेकर इस पोस्ट में हम आपको पूरी डिटेल से बताने वाले हैं। तो आईए जानते हैं कि रतन टाटा जी का अगला वारिस कौन होगा।

Ratan Tata Successor [आखिर कौन होगा रतन टाटा जी का वारिस ?]

Ratan Tata Successor जैसा कि दोस्तों हम सब जानते हैं कि रतन टाटा जी ने कोई शादी नहीं की थी । इसलिए उनकी कोई संतान भी नहीं है। ऐसे में लोग बहुत हैरान है कि रतन टाटा जी की 3800 करोड़ रुपए का संपत्ति का वारिस कौन होगा। और इसी को लेकर काफी ज्यादा लोग बात कर रहे हैं इस समय रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा संभावित: उत्तराधिकारियों में टॉप चल रहे हैं । नोएल टाटा, रतन टाटा के पिता नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोन से जन्मे हैं । और परिवार का हिस्सा होने के कारण भी उतराधिकारियों में नोएल टाटा का नाम काफी ज्यादा लिया जा रहा है। और नोएल टाटा के तीन बच्चे हैं। ये माया टाटा, नेविल टाटा और लिया टाटा हैं। और ये भी रतन टाटा की संपत्ति के संभावित उत्तराधिकारियों में शामिल हैं।

Ratan Tata Successor ,Ratan Tata Successor

क्या करते हैं नोएल टाटा तीनों बच्चे ?

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि नोएल टाटा के तीन बच्चे हैं। नेविल टाटा, माया टाटा और लिया टाटा ।

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि नोएल टाटा के तीन बच्चे हैं। नेविल टाटा, माया टाटा और लिया टाटा ।

Ratan Tata Successor,Ratan Tata Successor

इस समय टाटा ग्रुप में अलग-अलग जिम्मेदारी है संभाल रहे हैं। 32 साल के नेविल टाटा ट्रेंट लिमिटेड में प्रमुख हाइपरमार्केट चेन स्टार बाजार को लीड कर रहे हैं। और 34 साल की माया टाटा ने टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड और टाटा डिजिटल में अपनी भूमिकाएं निभाई हैं। टाटा न्यू ऐप की लॉन्चिंग में उनका काफी योगदान था। वही 39 साल की लिया टाटा, टाटा ग्रुप के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को देख रही हैं। वे ताज होटल्स रिसॉर्ट्स एंड पैलेसेस को संभाल रही हैं। वह इंडियन होटल जो है उसे कंपनी का भी देखरेख ख बहुत अच्छे से करती हैं ।

Must Watch

यह भी पढ़े :-रतन टाटा के लिए सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर दुआएं कीं, यह है हमारे देश की खूबसूरती!

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें, ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!

WhatsApp Group Join Now

related post

1 thought on “रतन टाटा का अगला वारिस कौन होगा? 3800 करोड़ रुपए की संपत्ति का उत्तराधिकारी कौन बनेगा?”

Leave a Comment