गोरखपुर में अब पशुओं के दाह संस्कार गैस आधारित संयंत्र में होगा। अब कोई भी दिक्कत दाह संस्कार में नहीं होगी

Gorakhpur News in hindi

( cremation plant Ready For Animals ) एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसीएस) और डॉग केयर का निर्माण गुलहरिया में नगर निगम कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस कर रही है ।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

दाह संस्कार संयंत्र कहां बना है ? ( cremation plant Ready For Animals )

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बहुत सारे पशुओं की मौत के बाद इधर-उधर फेंकने से बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही थी। इसको देखते हुए शहर नौसढ़ के इलाके में अत्यधिक दाह संस्कार संयंत्र ( cremation plant Ready For Animals ) तैयार किया जा चुका है। बताया जा रहा कि यहां पर हर घंटे 10 कुंतल वजन तक पशुओं के सौ का अंतिम संस्कार हो पाएगा। और इसके साथ ही नगर निगम के कुत्तों के नसबंदी की व्यवस्था शुरू कर दी गई है । ( cremation plant Ready For Animals )

cremation plant Ready For Animals
cremation plant Ready For Animals

कुछ दिनों में गोरखपुर बस्ती मंडल का पहला एवं सुबह का सर्वाधिक क्षमता का पशु शवदाह गृह (क्रिमेटोरियम-हाइब्रिड एनिमल इंसीनरेटर) एकला बांध के पास निर्माण कुछ दिनों में पूरा हो जाने की संभावना है । सौदागरी के बन जाने के बाद पशुओं केशव को जमीन में दफनाया नहीं जाएगा और बताया जा रहा है कि 1000 किलोग्राम हर घंटे द संस्कार क्षमता दाह संस्कार वाला संयंत्र कर सकेगा। और बिजली एवं गैसआधारित (पीएनजी/एलपीजी) इंसीनरेटर में दाह होगा।
एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसीएस) और चार गांव में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का लॉकेट जल्दी मुख्यमंत्री श्री योगीआदित्यनाथ जी के हाथों गुलरिया की नगर निगम में हो सकता है । और बताया जा रहा है कि इसी महीने खोराबार में कल्याण मंडप ग्रह और टाउन हॉल बिल्डिंग में संग्रहालय तैयार हो जाएगा । और इसका भी तारीख जल्द ही तय किया जाएगा । ( cremation plant Ready For Animals )

सभी वार्डो का कूड़ा कहां पर एकत्रित किया जाता है ?

जैसा कि आप जानते हैं कि चार गांव में बनी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण पूरा हो चुका है । और बताया जा रहा है कि शहर के सभी वार्डो का कूड़ा घरों से एकटी एकत्रित करके कूड़ा पड़ाव घर पर न ले जाकर सीधे गार्बेज स्टेशन पर इस स्टेशन शुरू होने के बाद ले जाया जाएगा। 30 वार्डो का कूड़ा वर्तमान में लाल दिग्गी पार्क क्षेत्र स्थित बसंतपुर के गार्बेज ट्रांसफर में किया जाता है। और कूड़े का निस्तारण ट्रेमल प्लांट बाद में किया जाता है। लोगों को मांगलिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शहर में कल्याण मंडप का तोहफा भी मिल जाएगा। कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएनडीएस) कल्याण मंडपम विद्युत सब स्टेशन के पास 4.25 करोड रुपए की लागत का निर्माण किया जा रहा है। 300 लोगों की मल्टीपरपज हाल में बैठने की क्षमता है।

41 कुत्तों की नसबंदी रोज होगी! cremation plant Ready For Animals

एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसीएस) एवं डॉग केयर का निर्माण कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस गुलरिहा में नगर निगम में हो रहा है । सेंटर के संचालन के लिए निजी एजेंसी का चयन 1700 वर्ग मीटर में 1.85 करोड़ रुपये की लागत में लिया गया है । और बताया जा रहा है कि यहां पर रोज 41 श्वान की नसबंदी करने की क्षमता के साथ-साथ श्वान केयर सेंटर में 30 डॉग्स के देखभाल करने की भी क्षमता है । संग्रहालय नगर निगम के पुराने भवन बनाने का कार्य भी अंतिम दौर में है । और लोगों को कहना है कि इसमें गोरखपुर से संबंधित सभी प्राचीन वस्तुएं फोटो अभिलेख आदि प्रदर्शित किए जाएंगे। और अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा का कहना है कि , लगभग गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का काम पूरा हो चुका है । एबीसी सेंटर और पशु शवदाह गृह का निरीक्षण लखनऊ से आई टीम ने किया है । कार्य की प्रगति से वह खुश हैं । पहले कल्याण मंडपम का निमार्ण कार्य इसी माह में खोराबार में बनकर तैयार हो जाएगा ।

cremation plant Ready For Animals , cremation plant Ready For Animals , cremation plant Ready For Animals

यह भी पढ़े :-Gorakhpur News :- देर से चलेंगे वंदे भारत समेत 15 ट्रेनें, 17 तारिक से कैंसल रहेंगी चंपारण सत्याग्रह

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें, ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now

related post

1 thought on “गोरखपुर में अब पशुओं के दाह संस्कार गैस आधारित संयंत्र में होगा। अब कोई भी दिक्कत दाह संस्कार में नहीं होगी”

Leave a Comment

Gorakhpur News एक ही लड़के से दो छात्रों को हुआ प्यार.. फरार हो गई उसके साथ बिहार। Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई । 75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ? Gorakhpur News करवा चौथ के दिन प्रेमी संग देख रही थी चांद। और पति कर रहा था तलाश… थाने में हुआ भयंकर बवाल Gorakhpur News : तम्बाकू न देने पर , ईंट से घायल क्या और जान से मारने की धमकी दी , जानकर हो जायेंगे हैरान