Gorakhpur News:- मोबाइल की लत से छात्रा ने लगा ली फांसी घर में मचा कोहराम।

Gorakhpur news 11 years old girl suicide उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र में एक छात्र जो 11 साल की थे वह बच्ची घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उसे समय उसके माता-पिता बाहर कम पर गए हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया दी । Gorakhpur news 11 years old girl suicide

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
Gorakhpur news 11 years old girl suicide
11 साल की छात्रा जो आत्महत्या कर ली

गोरखपुर के जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है, ( Gorakhpur news 11 years old girl suicide ) 11 साल की छात्रा ने आत्महत्या कर लिया। पुलिस की जांच करने के बाद पता चला कि छात्र अपनी मां से नाराज थी क्योंकि उनकी मां ने मोबाइल देने से इनकार कर दिया था बस इतनी सी बात को लेकर बच्चों ने घर में फंदे लगाकर आत्महत्या कर लिया । और जिस दिन यह घटना हुई उसे दिन उसके माता-पिता फैक्ट्री में काम पर गए हुए थे। जब उसके माता-पिता फैक्ट्री से काम करके वापस आए तो देखें घर में बच्चों को फंदे में लटके हुए तो घर वाले देखकर दंग रह गए और पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जब यह बात पुलिस को सूचना मिली तो,  पुलिस ने उसके घर जाकर उसके सव को फंदे से नीचे उतरा और जांच पड़ताल के बाद सव को पोस्टपार्टम के लिए भिजवा दिया । Gorakhpur news 11 years old girl suicide

बेटी और बेटों को कम पर छोड़कर गए हुए थे । Gorakhpur news 11 years old girl suicide

पिछले 10 साल से पिपरौली बाजार के निवासी हैदर और रुकसाना दरपाई चौराहे पर किराए के कमरे में रह रहे थे। और दोनों लोग गिडा इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। रोजाना की तरह 11 साल की तमन्ना और 3 साल के छोटे बेटे तैमूर को  नाश्ता करवा कर घर पर छोड़कर चले गए। ( Gorakhpur news 11 years old girl suicide )

यह भी पढ़े:-गोरखपुर में अब पशुओं के दाह संस्कार गैस आधारित संयंत्र में होगा। अब कोई भी दिक्कत दाह संस्कार में नहीं होगी ( Gorakhpur news 11 years old girl suicide )

जब दोपहर से मैन घर आए तो फंदे से लड़की हुई थी बेटी ।

जब दोपहर में तमन्ना की मां घर आए तो देख के दरवाजा अंदर से बंद था उसने अपने छोटे बेटे को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया और कमरे में जाकर देखा कि तमन्ना का सव ऊपर दुपट्टे से लटका हुआ था । रुखसाना ने तुरंत अपने पति को सूचना दी और आसपास के लोग तुरंत इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने के बाद बादल की आसपास में कुछ भी विवाद नहीं हुआ था। सुबह मां ने मोबाइल देने से इनकार कर दिया था । तमन्ना पिपरौली बाजार के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 की छात्रा थी। उसकी माता क्रेजी फैक्ट्री में मजदूरी करती थी और पिता गिडा इंडस्ट्रियल एरिया में प्लाई फैक्ट्री में काम करते थे और सूचना में पता चला कि परिवार में एक और छोटा लड़का तैमूर भी है जो केवल 3 साल का है।

( Gorakhpur news 11 years old girl suicide , Gorakhpur news 11 years old girl suicide , Gorakhpur news 11 years old girl suicide , Gorakhpur news 11 years old girl suicide , Gorakhpur news 11 years old girl suicide )

WhatsApp Group Join Now

related post

2 thoughts on “Gorakhpur News:- मोबाइल की लत से छात्रा ने लगा ली फांसी घर में मचा कोहराम।”

Leave a Comment

Gorakhpur News एक ही लड़के से दो छात्रों को हुआ प्यार.. फरार हो गई उसके साथ बिहार। Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई । 75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ? Gorakhpur News करवा चौथ के दिन प्रेमी संग देख रही थी चांद। और पति कर रहा था तलाश… थाने में हुआ भयंकर बवाल Gorakhpur News : तम्बाकू न देने पर , ईंट से घायल क्या और जान से मारने की धमकी दी , जानकर हो जायेंगे हैरान