CM Yogi Aditya Nath की मां की की तबियत ख़राब, देहरादून के जाल जॉलीग्रांट अस्पताल में चल रहा है इलाज 1

CM Yogi Aaditya nath Mother's condition

CM Yogi Aaditya nath Mother’s condition worsened :- उत्तर प्रदेश किस जिले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की मां की उम्र 80 वर्ष , जिनका नाम सावित्री देवी है, उनका तबीयत पहले भी बहुत खराब हो चुका है, और इस बार खराब होने पर देहरादून के जाली ग्रैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जरा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अस्पताल जाकर अपनी मां का हाल-चाल लेंगे। और अस्पताल में उनके स्वास्थ्य के निगरानी के लिए डॉक्टर की टीम तैनात है। CM Yogi Aaditya nath Mother’s condition worsened

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
CM Yogi Aaditya nath Mother's condition
CM Yogi Aaditya nath Mother’s condition worsened

किस अस्पताल में भर्ती कराया गया है ?

जानकारी के मुताबिक देहरादून 80 वर्ष से उनकी सावित्री महादेवा की तबीयत बिगड़ने के बाद देहरादून के जाली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बताया जा रहा है कि उससे पहले उन्हें मंगलवार को अस्पताल लाया गया था, और रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह जाली ग्रांट अस्पताल जा सकते हैं, सीएम आदित्यनाथ योगी रविवार को जाकर मुलाकात करेंगे और उनकी हाल-चाल लेंगे, इसी बात को लेकर अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CM Yogi Aaditya nath Mother’s condition worsened

अस्पताल में किस वार्ड संख्या में रखा गया है ?

CM Yogi Aaditya nath Mother’s condition worsened :- हम आपको बताते कि शनिवार को योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई, और जैसा कि आप जानते हैं उन्हें जाली ग्रांट अस्पताल में ले जाया गया था, यहां पर उन्हें वार्ड संख्या 111 के रूम नंबर 15 में रखा गया है। उनकी मां सावित्री देवी की हेल्थ के बारे में अस्पताल से कोई अधिकारी बयान नहीं दिया है। आल्हा की उनके हेल्थ को लेकर अस्पताल में डॉक्टर की अच्छी टीम तैनात कर देख कर दी गई है। और बताया जा रहा है कि इससे पहले भी सावित्री देवी की तबीयत बिगड़ चुकी है। की मंगलवार के अलावा इसी साल जून में भी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था।

उनकी माता कहां रहते हैं ?

CM Yogi Aaditya nath Mother’s condition worsened :- पता देखें सीएम योगी मूलत उत्तराखंड के रहने वाले हैं और उनका पूरा परिवार पौड़ी गढ़वाल के पचौर गांव में रहता है, श्री योगी आदित्यनाथ मुझे अपने चुनाव क्षेत्र गोरखपुर में शनिवार को विजयदशमी के दिन मौजूद रहे । फिर यहां पर रहकर विधि विधान से पूजा अचानक की, उसके बाद गोरखनाथ मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया। CM Yogi Aaditya nath Mother’s condition worsened

CM Yogi Aaditya nath Mother’s condition worsened

यह भी पढ़े :- Gorakhpur News:- मोबाइल की लत से छात्रा ने लगा ली फांसी घर में मचा कोहराम।

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें, ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!

CM Yogi Aaditya nath Mother’s condition worsened

WhatsApp Group Join Now

related post

2 thoughts on “CM Yogi Aditya Nath की मां की की तबियत ख़राब, देहरादून के जाल जॉलीग्रांट अस्पताल में चल रहा है इलाज 1”

Leave a Comment