Up Forest University : 6 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्य जी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज के भौरावैसी में बने जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र के उद्घाटन के दौरान फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी बनाने के बात कही थी।
Up Forest University
इसके बाद वन विभाग जमीन की तलाश कर रहा था। इसके लिए पहले भटहट इलाके में वन विभाग की जमीन देखी गई, लेकिन यह जमीन लो-लैंड थी। इसकी वजह से वन विभाग की सहमति नहीं बनी । फिर उसके बाद वन विभाग ने जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र के पास 125 एकड़ की जमीन देखी। फिर वहां यह जमीन लो-लैंड भी नहीं है। इसकी वजह से और गोरखपुर-सनौली फोरलेन से सटा हुआ है । किस रास्ते पर 24 घंटे साधन की सुविधा भी उपलब्ध है इसकी वजह से वहीं पर जमीन चिन्हित की गई । फिर वन विभाग ने शासन को पत्र भी लिख दिया।कैंपियरगंज के भौरावैसी में बने जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र के पास 125 एकड़ जमीन वन विभाग की है। इसी पर फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। यूनिवर्सिटी में चलने वाले कोर्स भी तैयार किए जा रहे हैं, जो तीन से चार दिनों में तैयार हो जाएंगे।Gorakhpur Forest University
यह भी पढ़ें:-Gorakhpur News एक ही लड़के से दो छात्रों को हुआ प्यार.. फरार हो गई उसके साथ बिहार।
गोरखपुर में 18 साल का युवक नीम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।
तैयार हो रहा है पाठ्यक्रम । Up Forest University
भौरावैसी में ही फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी बनाया जाए शासन की ओर से लगभग पूरी सहमति हो गई है। उसके बाद यूनिवर्सिटी में चलाई जाने वाले कोर्सेज तैयार किया जा रहे हैं। प्रदेश की पहली फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी में वन विभाग की आवश्यकता अनुसार डिप्लोमा से लेकर डिग्री तक के सभी कोशिश चलाए जाएंगे। और बताया जा रहा है कि वन विभाग की आवश्यकता अनुसार विभिन्न पदों पर युवाओं को नौकरी मिल पाएगी। और बेरोजगारी थोड़ा काम हो सकेगी साथी में यह बन संरक्षण का बहुत बड़ा माध्यम बनेगा। इससे फॉरेस्ट की विकसित करने में मदद मिलेगी। बस इसी को लेकर वन विभाग कोर्स बनाने की तैयारी में जुट गया है।
Up Forest University , Up Forest University
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें, ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!
4 thoughts on “Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई ।”