75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ?

Up District 75 to 76 :- तो जैसे कि आप जानते हैं उत्तर प्रदेश में फिलहाल 75 जिले हैं लेकिन बताया जा रहा है कि अगर जिलाधिकारी के प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी तो यूपी में 76 जिले हो जाएंगे और योगी सरकार ने महाराजगंज के जिला अधिकारी से इस संदर्भ में प्रस्ताव मांगा है ।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

महाराजगंज गोरखपुर से अलग कब हुआ ?

दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बता दे की 2 अक्टूबर 1989 को महाराजगंज गोरखपुर से अलग होकर बना और अभी फिलहाल महाराजगंज में चार तहसीलें हैं ।  महाराजगंज , फरेंदा , नौतनवा और निचलौल ।

Up District 75 to 76 , Up District 75 to 76

Up District 75 to 76
Up District 75 to 76

महाराजगंज में 882 ग्राम पंचायत और 101 न्याय पंचायत भी हैं ।

जानकारी के मुताबिक राजस्व विभाग ने इस संबंध में जिलाधिकारी से प्रस्ताव मांगा है कि गोरखपुर के कैंपियरगंज और महाराजगंज के फरेंदा और नौतनवा को मिलाकर प्रदेश का 76 वा जिला बनाया जा सकता है ।

और बहुत सारे लोग चर्चा कर रहे हैं कि नए जिले का नाम फरेंदा हो सकता है।

यह भारत-नेपाल सीमा के समीप स्थित है। इसकी सीमाएं उत्तर में नेपाल स्टेट दक्षिण में गोरखपुर जिला पूर्व में पडरौना जिला तथा पश्चिम में सिद्धार्थनगर और संत कबीर नगर जिला से मिलती हैं। 2011 की जनगणना के मुताबिक महाराजगंज के जिले की जनसंख्या 26, 85,292 है।

Up District 75 to 76

यह भी पढ़े:- Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई ।

महाराजगंज जिले में कितने पुलिस थाने है ?

  • 1. कोतवाली महराजगंज
  • 2. ठूठीबारी
  • 3. सोनौली
  • 4. चौक
  • 5. निचलौल
  • 6. बरगदवा
  • 7. परसामलिक
  • 8. नौतनवा
  • 9. कोल्हुई
  • 10. पुरंदरपुर
  • 11. फरेंदा
  • 12. बृजमनगंज
  • 13. पनियरा
  • 14. श्यामदेवुरवा
  • 15. घुघली
  • 16. कोठीभार
  • 17 .सोहगीबरवा
  • 18. महिला थाना (महराजगंज)
  • 19. सिन्दुरिया
  • 20. भिटौली थाने हैं.

महाराजगंज जिले में कितने ब्लॉक हैं ? Up District 75 to 76

कुल 12 ब्लॉक्स-

  • 1. बृजमनगंज
  • 2. धानी
  • 3. परतावल
  • 4. पनियरा
  • 5. लक्ष्मीपुर 6. घुघली
  • 7. मिठौरा
  • 8. नौतनवा
  • 9. फरेंदा
  • 10. निचलौल
  • 11. सदर
  • 12. सिसवा है.

महाराजगंज में कुल कितने रेवेन्यू गांव है ?

दोस्तों हम आपको जानकारी के लिए बता दे की महाराजगंज जिले में 1262 रेवेन्यू गांव है।

2952 स्क्वायर किलोमीटर के क्षेत्रफल वाले जिले में

पुरुष 13,82,000 है

महिला:- 13,03,000 महिला रहती है

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी।  अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर फरेंदा , नौतनवा, रानीपुर महाराजगंज और भी बहुत सी लोकल  लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें, ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!

WhatsApp Group Join Now

related post

2 thoughts on “75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ?”

Leave a Comment

Gorakhpur News एक ही लड़के से दो छात्रों को हुआ प्यार.. फरार हो गई उसके साथ बिहार। Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई । 75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ? Gorakhpur News करवा चौथ के दिन प्रेमी संग देख रही थी चांद। और पति कर रहा था तलाश… थाने में हुआ भयंकर बवाल Gorakhpur News : तम्बाकू न देने पर , ईंट से घायल क्या और जान से मारने की धमकी दी , जानकर हो जायेंगे हैरान