Gorakhpur News in hindi :- गोरखपुर के शाहपुर इलाके के मानस विहार कॉलोनी निवासी रोहित शुक्ला और अजय कुमार शनिवार को रात 8:00 बजे खजांची चौराहे के पास घर का सामान लेने गए हुए थे । मामला यह है कि आरोपियों ने रोहित से सुरती ( तंबाकू) मांगने मांगने लगे और गली देने लगे और जब रोहित ने उनके खिलाफ बोला और इनकार करने पर गली देने लगे और फिर आरोपियों ने मिलकर ईंट और मुझको से मार पीटकर घायल कर दिया । Gorakhpur News in hindi
ईंट से मारकर फरार … जान से मारने की धमकी!
मानस विहार कॉलोनी निवासी रोहित शुक्ला और अक्षय कुमार जो शाहपुर इलाके के निवासी है , जब दोनों ने घर का सामान लेने के लिए लगभग रात आठ बजे खजांची के पास गए । वहां पे रोहित परिचित हसन और जीतू से मुलाकात हुई । आप यह है कि दोनों ने जब रोहित से सुरती ( तंबाकू) मांगा और इंकार ने करने पर आरोपी जोर से गाली देने लगे । और जब पीड़ितों ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने मिलकर मुक्के और ईट से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए । और पीड़ित की तहरीर पे शाहपुर पुलिस ने गुलरिहा इलाके के सेमर निवासी हसन और जीतू श्रीवास्तव के खिलाफ ACC -ACT समेत अन्य धाराओं में केश दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।
75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ?
पुलिस ने क्या किया ? Gorakhpur News in hindi
शाहपुर इलाके के खजांची चौराहे के पास शनिवार रात तंबाकू मांगने पर मनबढ़ों ने दो दोस्तों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर शाहपुर पुलिस ने गुलरिहा इलाके के सेमरा निवासी हसन और जीतू श्रीवास्तव के खिलाफ एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।
Gorakhpur News in hindi , Gorakhpur News in hindi
Also Read :- Gorakhpur News करवा चौथ के दिन प्रेमी संग देख रही थी चांद। और पति कर रहा था तलाश… थाने में हुआ भयंकर बवाल
1 thought on “Gorakhpur News : तम्बाकू न देने पर , ईंट से घायल क्या और जान से मारने की धमकी दी , जानकर हो जायेंगे हैरान”