donald trump election 2024 डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका का राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। उनकी रिपब्लिक पार्टी बहुमत के 270के आगे को छू चुकी है कमला हैरिशी को हराते हुए वह काफी आगे निकल गए हैं । डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फ्लोरिडा के बेस्ट फॉर्म बीच में एक कन्वेंशन सेंटर में अपने समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि मेरी जिंदगी भगवान ने एक खास मकसद के लिए बनाई है। ट्रंप ने अपनी स्पीच में कहा कि चुनाव के दौरान उन पर हुए जानलेवा हम लोग का भी जिक्र जिक्र किया और बोला कि मेरी जिंदगी भगवान ने किसी खास मकसद के लिए ही बचाया है ।
अमेरिका को बचाना और महान देश बनाना……
ट्रंप ने अपने स्पीच में कहा कि अमेरिका देश को बचाना और महान देश बनाना ट्रंप का एक मुख्य रूप से कम होगा। ट्रंप ने कहा कि हम इस मिशन को पूरा करेंगे यह मिशन छोटा नहीं है पर हम इसमें अपनी जान लगा देंगे। उन्होंने कहा यह दुनिया का सबसे बड़ा जॉब है और हम अपने वादों को पूरा करेंगे। इस काम को करने में मुझे कोई नहीं रोक सकता मैं अमेरिका को फिर से एक ताकतवर देश बनाऊंगा।
ट्रंप पर चुनाव के दौरान किए गए हमले….. donald trump election 2024
अमेरिका के चुनाव प्रसार के दौरान ट्रंप पर पेंसिल वेलिया के बटलर में एक अभियान रैली के दौरान फाइरिंग की गई थी उन्होंने अपना भाषण शुरू किया था तभी फायरिंग हुई और एक गोली उनके कान को छूकर निकल गए जब ट्रंप ने अपना भाषण शुरू किया तब उन पर फायरिंग की गई इसके कई सारे वीडियो क्लिप भी मौजूद है जब ट्रंप पर गोली चलाई गई तब उनके सर्विस एजेंट ने उनको घेर लिया गोली कान को छूकर निकल गई ट्रंप इसमें बाल बाल बच गए।
ट्रंप के इस स्पीच में कुछ खास बातें…..
ट्रंप ने अपने खास स्पीच में अमेरिका देश को स्वर्ण युग बनाने और साथ देश को आगे ले जाने का वादा किया। ट्रंप के खास स्पीच के बीच मंच पर उनकी पत्नी मिलानिया ट्रंप एवं उनके बच्चे तथा उनके साथ ही जेडी वेन्स और कई साथी भी मौजूद थे ।
donald trump election 2024 , donald trump election 2024
US Presidential Election 2024: अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद Donald Trump का बड़ा बयान
Also Read :- अब क्रिकेटर्स की ट्रोलिंग पर लगेगी लगाम, ICC के कदम से फेक अकाउंट्स और गाली-गलौज होगी खत्म
1 thought on “डोनाल्ड ट्रंप जीत के बाद दी अपनी खास स्पीच…..”