IPL 2025 Auction: आईपीएल ऑक्शन का रिपोर्ट कार्ड हो गया है तैयार कितने बिके कितनों को नहीं मिले खरीददार ?

Ipl 2025 Auction ,आईपीएल ऑक्शन का कार्ड तैयार हो गया है , बाइक किटों को नहीं मिली खरीददार जैसा दिखता है 10 टूर्नामेंट का अब पूरा स्क्वाड जी हां आईपीएल का ऑक्शन दो दिन पहले सऊदी अरब के जेद्दा शहर में चला गया जहां दुनिया भर के अला तरिन क्रिकेटर्स के नाम​ पर बोली लगी कुछ क्रिकेटर्स बिके तो कुछ बदकिस्मत रहे जिसमें कोई खरीददार नहीं मिला लेकिन आख़िरकार अल सीजन 18 के लिए टीमों के खिलाड़ियों की तैयारी कर ली गई है​

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

आइए जानते हैं कैसी रही आईपीएल की इस ऑक्शन की पूरी रिपोर्ट कार्ड फाइनल में कैसी दिखती है दसों टीमों का स्क्वाड आइए देखते हैं पूरी रिपोर्ट आईपीएल एक्शन की बड़ी बातें लेकिन पहले जल्दी से कौन सी आईपीएल ऑक्शन की बड़ी बातें हैं वो आपको बताते हैं ,​ अब आईपीएल ऑक्शन के बाद कागजात रिकॉर्ड तैयार हो गए हैं दो दिन तक चले ऑक्शन में आपको बताया जाएगा कि कुल 182 क्रिकेटर्स को खरीददार मिले यह वो 182 क्रिकेटर्स हैं जिनका नाम आइपीएल ऑक्शन में डाला गया था

ipl 2025 auction
ipl 2025 auction , ipl 2025 auction , ipl 2025 auction ,ipl 2025 auction ipl 2025 auction , ipl 2025 auction ipl 2025 auction ipl 2025 auction ipl 2025 auction ipl 2025 auction ipl 2025 auction ipl 2025 auction ipl 2025 auction

जिसके अलावा बोली लगी थी​​ कुछ और रिटेन खिलाड़ी शामिल थे , जिन्होंने पहले से ही अपने साथ रखा था , जैसा कि देश विदेश के कुल 395 क्रिकेटरों को इस आईपीएल ऑक्शन में निराश होना पड़ा , ना सिर्फ घरेलू क्रिकेटर्स बल्कि विदेशी क्रिकेटर्स भी थे जहां अरमान थे कि आईपीएल में वह खेल रहे थे लेकिन अब आईपीएल सीजन 18 में वह खेलेंगे नहीं , 395 क्रिकेटरों को कोई पसंद नहीं आया , 62 विदेशी क्रिकेटर थे जिनके नाम पर बोली नहीं लग पाई वह अनसोल्ड रह गये

Also Read :- जब आईपीएल 2025 की नीलामी हो रही थी इस दौरान जिओ सिनेमा में तकरीर की समस्या आई जिसे लोगों में गुस्सा दिखा……


सबसे हाईलाइट भाग

वहीं क्रिकेट ने इस आईपीएल ऑक्शन में कुल 6391 करोड़ का खर्च उठाया है यानी कि अब आप सोच सकते हैं कि सिर्फ आईपीएल ऑक्शन में ही 650 करोड़ के आसपास हो सकते हैं इस बार 10 फ्रेंचाइजी ने इंनर्स को अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिए खर्च किया है सबसे शानदार बोली आईपीएल ऑक्शन की अगर देखें तो हाईलाइट रही ऋषभ पंत ने 27 करोड़ में शामिल होकर अपनी टीम के साथ जोड़ा​

वहीं अगर सबसे युवा खिलाड़ी की बात करें तो 13 साल के वैभव सूर्यवंशी अब राजस्थान रॉयल्स के लिए 1 करोड़ 10 लाख की बोली के बाद आरआर के रॉयल मेंबर बन गए हैं और ये आईपीएल इतिहास के भी सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं ।

वैसे सभी टीमों ने कुल इस ऑक्शन में आठ बार आरटीएम यानी कि राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया

आईपीएल ऑक्शन कार्ड रिपोर्ट

ipl 2025 team players list , ipl 2025 auction ipl 2025 auction ipl 2025 auction ipl 2025 auction , ipl 2025 auction ipl 2025 auction ipl 2025 auction

अब बात कर लेते हैं स्क्वाड की सबसे पहले बात करते हैं मुंबई इंडियंस के स्क्वाड की मुंबई इंडियंस ने पांच खिलाड़ियों को रिटन किया था जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांडेया, रोहित शर्मा, और तिलक वर्मा को इसके बाद उन्होंने ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों पर बोली लगाई उसके बाद यह टीम काफी मजबूत नजर आ रही है ट्रेंट बोल्ट, दीपक चहार, विल जैक्स, नमन धीर, अब्दुल्ला गजन, मिचल सैंटनर, रिकट रीस टोप्ले, रॉबिन मिंस, करण शर्मा, वेंकटाकृष्णन अश्विनी, और लिजर्ड विलियम्स, अर्जुन तेंदुलकर, और बी जैकब्स, ये कुल मिलाकर मुंबई इंडियंस का स्क्वाड है एक अच्छा खासा कंप्लीट स्क्वाड है जिसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेटर्स का कहीं ना कहीं एक मिश्रण आ रहा है बड़ी बात यह है कि जो फाइनल 11 है हमेशा की तरह मुंबई इंडियंस की अभी से नजर आ रही है जिसमें आपको टॉप सात आठ नाम नजर आ रहे हैं भूमराह जरूर खेलेंगे सूर्य कुमार तो खेलेंगे जो रिटेंशन जिन पांच खिलाड़ियों की हुई थी उसके अलावा ट्रेंट बोल्ड की वापसी हुई है दीपक चाहर इस टीम के अंदर जुड़ चुके हैं विल जैक्स जैसे यंग क्रिकेटर को यहां पर खरीदा गया है तो कहीं ना कहीं मुंबई इंडियंस इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है देखना होगा कि बैटिंग ऑर्डर में इस बार हार्दिक पांड्या कुछ चेंज करते हैं या फिर नहीं

दुसरी खतरानाक टीम, IPL 2025 Auction IPL 2025 Mega Auction

अब बात कर लेते हैं दूसरी क्राउड फेवरेट आरसीबी की आरसीबी की अगर बात करें तो इन्होंने भी बहुत बढ़ चढ़कर बोलियां लगाई और तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था विराट कोहली रजत पाटीदार और यश दयाल को अब इस ऑक्शन के अंदर उन्होंने कुल मिलाकर 23 खिलाड़ियों पर बोली लगाई 23 खिलाड़ी इस ऑक्शन के बाद में उनके स्क्वाड में आ चुके हैं 20 खिलाड़ियों को इस ऑक्शन में उन्होंने खरीदा जॉश हेजलवुड इस टीम के सबसे एक तरह से मोस्ट प्राइज्ड ऑक्शन के क्रिकेटर हैं जिन्हें 12.5 करोड़ में आरसीबी ने अपने नाम की अपनी टीम के साथ जोड़ा फिल सॉल्ट इसकी टीम के साथ आ चुके हैं

जिन्होंने पिछले सीजन केकेआर को जीतने में बड़ी मदद की थी साढ़े 11 करोड़ में उन्होंने खरीदा जितेश को उन्होंने खरीदा भुवनेश्वर इस टीम के साथ में आ चुके हैं लिविंगस्टन इस टीम का हिस्सा बन चुके रसिक डर इस टीम का हिस्सा है कुनाल पांड्या को भी आरसीबी के साथ में जोड़ लिया गया है टिम डेविड इस बार मुंबई की तरफ से नहीं खेलते हुए दिखाई देंगे आपको यह आरसीबी की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे वहीं जैकब बेटल सूर्यांश एन तुषारा, आर शेफर्ड, स्वप्नील सिंह, मनोज देवदत्त पैडीकल, लुंगी एन गिडी, मोहित राठी, ए सिंह और स्वास्थिक शिकार है ये कुल मिलाकर आरसीबी की टीम है और अगर हम इस आरसीबी के भी स्क्वाड की बात करें कहीं ना कहीं बैटिंग हैवी एक बार फिर नजर आ रही है ये टीम जो कि आरसीबी का ट्रेडिशनल है देखना होगा कि इस बार भी बैटिंग हैवी रहते हुए क्या आरसीबी आईपीएल 18 में जीत पाती है या नहीं

आइए देखते हैं केकेआर को

बहरहाल केकेआर की बात कर लेते हैं आईपीएल सीजन 17 में इन्होंने खिताब जीता था कप्तान बदल चुका है बहुत सारे खिलाड़ी जा चुके हैं हालांकि जो रिटेन खिलाड़ी हैं वो सबसे ज्यादा इस टीम ने अपने पास में रखे थे छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरायन, आंद्र रसल, हर्षित राणा और रमनदीप ये छह खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था लेकिन जिन खिलाड़ियों को खरीदा गया है उनमें अब वेंकटेश अयर सबसे महंगे 23 करोड़ 75 लाख की मोटी कीमत पर खरीदे गए खिलाड़ी हैं नरिक नकिया इस टीम का हिस्सा है क्विंटन डीकॉक इस टीम का हिस्सा है अंगकृष रघुवंशी, इस टीम का हिस्सा है स्पेंसर जॉनसन है मोईन अली, गुरबाज, वैभव अरोड़ा, और अजिंक्य रहाणे, रोमन पावल, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय लवनीत सिसोदिया, और मार् कंडे, ये इस टीम का हिस्सा है लेकिन अगर इस टीम की सबसे बड़ी वीक लिंक के ऊपर आप जाएंगे तो अभी तक इस टीम के पास में कोई ऐसा चेहरा नजर नहीं आ रहा जिसे आप कैप्टन के लिए परफेक्ट समझ सकते हो तो यहां पर कुल मिलाकर यहां पर केकेआर मैनेजमेंट को सोचना होगा कि क्या वाकई में वो इस बार वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम की कैप्टंसी के बारे में सोच रहे हैं क्या वो वेंकटेश अय्यर पर दाव लगाने जा रहे हैं लंबे अरसे से केकेआर का हिस्सा रहे हैं या रिंकू सिंह को यहां पर केकेआर में यह बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है ओवरसीज क्रिकेटर्स में क्विंटन डिकॉक इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं क्या एक ओवरसीज खिलाड़ी को आप कैप्टंसी देंगे यह भी एक बड़ा ट्रिक रहेगी

सीएसके का क्या है हाल ?

ipl 2025 auction
ipl 2025 auction , ipl 2025 auction ipl 2025 auction ipl 2025 auction

आने वाले सीजन में अब बात कर लेते हैं सबसे सैक्सफुल फ़्रिज में से एक चेन्नई सुपर किंग्स में पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था : सीजनराज गायकवाड़ , मतिशा पथिराना , शिवम सुमेश , कृष्ण साहू , और महेंद्र सिंह धोनी , जिन​​​​​ उनके बाद खरीदे गए प्लेयर्स नूर अहमद , आर करण अश्विन डेवन कन्वे , खलील अहमद , रचिन रेडिएन और एक कंबोज राहुल त्रिपाठी सैम , गुरबाज सिंह , थान एलिस ,​​​ एक अच्छी टीम की झलक देखने को मिल रही है जिसमें खिलाड़ियों को भी यहां बहुत पसंद किया जा रहा है , 1 करोड़ 70 लाख में सीएसके अपनी टीम के साथ जुड़ने की तैयारी कर रही है और अगर आप इस ओवरऑल टीम को देखेंगे तो आपको ऐसी चीजें पसंद आएंगी । स्मार्ट बेंगिंग की इस टीम की तरफ से की गई समीक्षा उनके पहले ऑक्शन के दिनों में दस स्मार्ट बेंगिंग की कुछ बड़ी टीमों को खरीदने के लिए की गई थी , लेकिन जब दूसरे दिन तब कुछ डोमेस्टिक क्रिकेटर्स के खिलाड़ियों को चुना गया था । उन्होंने कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को मात दी और एक अच्छे स्मार्ट एक्सपीरियंस टीम की ओर से यहां पर आकर्षक दिखने वाली नजरें आ रही हैं ।​

सबसे ख़तरनाक सिकंदर पर एक समस्या

T-20 स्पेशलिस्ट टीम के अलावा अब बात कर लेते हैं सनराइजर हैदराबाद की सनराइजर हैदराबाद आईपीएल की रनर अप रही पिछले सीजन में लेकिन सबसे मजबूत टीमों में से एक आईपीएल ऑप्शन से पहले ये बनती हुई नजर आ रही है एक्सपीरियंस खिलाड़ियों में इस टीम के पास में बड़े नाम थे पिछले सीजन से हेनरिक क्लाशन, पैट कमिंस को इन्होंने रिटेन किया था अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और नितीश कुमार को इन्होंने रखा था लेकिन ईशान किशन अब इस टीम के साथ आ चुके हैं शायद ईशान किशन पारी का आगाज करते हुए नजर ना आए लेकिन इस टीम के लिए रेगुलर प्लेइंग 11 स्क्वाड का जरूर हिस्सा रहेंगे मोहम्मद शमी को इस टीम ने अपने साथ जोड़ा है हर्शल पटेल इस टीम के साथ आ चुके हैं राहुल चाहर हैं एडम जांपा है मतलब एक बहुत अच्छी प्लेइंग 11 यहां पर बनती हु नजर आ रही है और अगर आप देखें जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा है जिशान अंसारी हैं तो कुल मिलाकर इस बार एसआरएच ने अपने जो खाली बॉक्सेस थे उनको टिक करने की कोशिश की है और यह टीम पिछले सीजन से कंपैरेटिव बहुत ज्यादा स्ट्रांग नजर आ रही है भुवनेश्वर कुमार जैसे एसेट इस टीम से जरूर चला गया लेकिन फिर भी गेंदबाजी में यहां पर मोहम्मद शमी आ चुके हैं तो कहीं ना कहीं एक अच्छा रिप्लेसमेंट एसआरएच ने अपनी बॉलिंग को भी दिलवाया

आइए मिलते हैं देश की सबसे पुरानी टीम से

अब बात कर लेते हैं जीटी की जो कि एक बार फिर कुछ यंगस्टर्स के साथ में स्ट्रांग टीम बनती हुई नजर आ रही है मैच विनर्स इस टीम के पास पहले से थे राशिद खान इस टीम के साथ हैं शुभमन गिल इस टीम के साथ है साई सुदर्शन राहुल तेवतिया और शाहरुख खान इस टीम का तो हिस्सा है ही लेकिन जॉस बटलर को इस टीम ने लिया है और पॉसिबली एक बड़ी रिप्लेसमेंट यहां पर आपको जो है ओपनिंग ऑर्डर में देखने को मिलेगी पॉसिबली जॉस बटल के साथ शुमन गिल ही पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे मोहम्मद सिराज इस टीम के साथ आ चुके हैं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की रिप्लेसमेंट यहां पर मोहम्मद सिराज हैं तो एक अच्छा खासा यहां पर पेस बैटरी तैयार की गई है कगीसो रबाडा को जीटी ने अपनी टीम में खरीदा साथ ही साथ प्रसिद्ध कृष्णा है वाशिंगटन सुंदर, इस टीम के साथ है गेराल्ड कर्जे, इस टीम के साथ है ग्लेन फिलिप्स, इस टीम के साथ है साई किशोर, को ये टीम ने टीम ने खरीदा है कुछ यंगस्टर्स हैं उन यंगस्टर्स में भी बहुत अच्छा तो कुल मिलाकर अगर आप देखें तो बॉलिंग को बहुत ज्यादा यहां पर प्रेफर किया गया है बल्लेबाज उनके पास में पहले से थे लेकिन बॉलिंग को यहां पर जो गुजरात टाइटंस है उन्होंने टारगेट किया और जिस तरह से ये टीम बनकर आई आई है एक बार फिर टॉप फोर की फेवरेट टीम्स में से यह रहेगी सीजन से पहले अगर खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस साथ रहती है तो हो सकता है आपको आने वाले सीजन में मतलब टॉप परफॉर्मर्स भी जीटी में देखने को मिले

अब तक की सबसे चर्चित टीम रह चुकी है एलएसजी

अब बात कर लेते हैं एलएसजी की लखनऊ सुपर जॉइंट्स कैप्टन चेंज हुआ मैनेजमेंट के साथ में कुछ तकरार के बाद लेकिन ओवरऑल जो टीम बनकर आई है यह भी ठीक-ठाक बनती हुई नजर आ रही है निकलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, और मोहसीन खान, के साथ आयुष बदोनी, को टीम ने पहले से रिटेन किया था ऋषभ पंत को 27 करोड़ में एलएसजी ने अपने साथ जोड़ा है यानी अगले सीजन ऋषभ पंथ ही एलएसजी के कैप्टन होंगे आवेश खान इस टीम के साथ आए हैं आकाश दीप हैं डेविड मिलर इस टीम के साथ है अब्दुल समद है मिचल मार्श को एक अच्छे प्राइस पर सिर्फ 3 करोड़ 40 लाख की कीमत पर एलएसजी ने अपने साथ जोड़ा तो कुल मिलाकर यह टीम भी एक स्मार्ट बाइंग करने में कामयाब रही ऋषभ पंत को जरूर 27 करोड़ में खरीदा उसके बाद में एक छोटा सा झटका लगा था क्योंकि ऑक्शन में साइलेंट हो गए थे लेकिन जैसी परफॉर्मेंस आईपीएल की इस पूरी टीम को बनाने में एलएसजी मैनेजमेंट ने दिखाई है कह सकते हैं कि हां कुछ अच्छे ऑप्शन इस टीम के साथ आ चुके हैं हालांकि अगर एक्सपर्ट्स की माने मोस्ट आईपीएल ऑक्शन जिस तरह से ब्रॉडकास्टर्स पर और चैनल से जहां पर टेलीकास्ट हो रहा था वहां पर बैठे एक्सपर्ट्स ने बताया इस बार एलएसजी शायद वैसी स्ट्रांग नहीं दिख रही जैसी पिछले सीजन में थी देखते हैं आने वाले वक्त में क्या रहता है

क्या हाल है दिल्ली का

दिल्ली कैपिटल्स की बात कर लेते हैं टीम हमेशा की तरह यह भी बहुत स्ट्रांग दिख रही है अक्षर, कुलदीप, क्रश्न स्टब्स और अभिषेक पुरे को पहले से उन्होंने रिटेन किया था विकेट कीपर के तौर पर अभिषेक पूरेल इसमें ऋषभ पंत की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे कप्तान के तौर पर केएल राहुल इस टीम में आ चुके हैं मिचल स्टार्क जैसा एक्सपीरियंस लेफ्ट आम क्विक बॉलर इस टीम के साथ जुड़ चुका है टी नटराजन, है जक फ्रेजर है मुकेश कुमार है हैरी ब्रुक है फाफ डुप्लेसी को इन्होंने लिया है मोहित शर्मा को दिल्ली ने लिया है लेकिन आपको क्या लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स इस बार खिताब जीत सकती है जानकार जो है एक्सपर्ट जो हैं वो मानते हैं कि इस बार डीसी में कैप्टन बनने का मादा है चैंपियन बनने का मादा है

सबसे जोरदार राजस्थान रायल

अब बात कर लेते हैं रॉयल आर्मी राजस्थान रॉयल्स की संजू सैमसन एस्शवी जयसवाल,रियान पराग,ध्रुव जोरेल, शमन टमार,और संदीप शर्मा, को राजस्थान रोल्स ने पहले से रिटेन किया था जिन खिलाड़ियों को खरीदा है उनमें सबसे स्मार्ट और सबसे इसे कहेंगे इंटरेस्टिंग जो परचेज थी वो थी जफरा आर्चर की जिन्हें लंबे अर्से के बाद राजस्थान रायलश अपने ग्रुप में एक बार फिर लाने में कामयाब रही आईपीएल की फर्स्ट डे ऑक्शन में ही उन्होंने 125 करोड़ की बोली लगाई थी इसके अलावा तुषार देशपांडे, वानिंदू हसरंगा, महेश तीक्षण नितीश राना,फजल फारूकी जैसे खिलाड़ियों को यह टीम लेके आई बहुत बड़ा स्क्वाड नहीं है लेकिन राजस्थान रॉयल्स हमेशा से अपने जो खिलाड़ियों के ऊपर ट्रस्ट करती है वह चीज यहां पर देखने को मिली है मैं कहूंगा कि यह भी एक स्मार्ट टीम बनती हुई नजर आ रही है और अगर इसके टॉप परफॉर्मेंस क्लिक करते हैं तो हो सकता है ज्यादा खिलाड़ी खेलते हुए भी ना नजर आए लेकिन यह टीम आपको टॉप फोर तक पर पहुंचती हुई नजर आ सकती है

हर बार का हारा पंजाब बेचारा अब काफी मजबूत है

अब बात करते हैं पंजाब किंग्स की वो टीम जिसके पास आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्सेस थीं , पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था शशांक और प्रभ सिमरन को और पूरी नई स्क्वाड ने बनाया फैसला और इस टीम ने बनाई जीस​​​​​ तरह-तरह की श्रेयस अय्यर पर दाव की कीमत 26 करोड़ 75 लाख का और अपना कैप्टन चुना पिछले आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी के कैप्टन को अपनी टीम में लेकर आए विजन बदलते हुए नजर आ रहे हैं बहुत ही स्मार्ट बैंगिंग की आईपीएल क्रॉनिकल में सबसे शानदार इस बार के स्पिनर युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में लेकर आए थे सबसे टॉप स्पिनर्स में से वो एक हैं , अर्शदीप सिंह को रिटन नहीं किया गया था लेकिन वापस अपनी टीम में लेके आए माइकल स्टोइनिस को ये लेके आए और यहां पर आप ओवरऑल अगर टीम को देखें देखिए यह टीम भी नजर आ रही है पंजाब के अंदर जिस तरह की फैन फॉलोइंग उसे देखे पंजाब के फैन को भी दिखाया गया है कुछ पंजाबी और​​ हिमाचली जो क्रिकेटर्स हैं ओरिजिन के उन क्रिकेटर्स को भी इस टीम के अंदर फिर से बनाए रखने की कोशिश की गई है हरप्रीत बरार एक बार आपको पंजाब के अंदर शामिल हुए नजरिए मैदान सेन है साथ ही साथ सूर्यांश है तो कुल एलेवेस्टर यंग्स ने किया दावा​ कुछ एक्सपीरियंस खिलाड़ी हैं लेकिन अगेन में कहा गया है कि मिडल नंबर में अच्छा है लेकिन भारतीय गेंदबाज जो तेज गेंदबाज हैं यहां थोड़ा सा मामला सामने आया है नजर आ रही है क्योंकि आप ज्यादातर से ज्यादा चार ओवरसीज खिलाड़ियों को देखते हैं​ खिलाना होगा आपने लोकी फर्ग्यूसन जैसे खिलाड़ी पर दांव तो लगा दिया है लेकिन क्या प्लेइंग 11 में आप चार विदेशी क्रिकेटरों को फिट कर सकते हैं कार्ड इन कर पाओगे प्लेइंग 11 बनाना पंजाब के लिए बहुत मुश्किल होगा स्क्वाड बहुत अच्छा है लेकिन कुल मिलाकर जो आईपीएल की रिपोर्ट है वो तैयार हो चुका है​

ipl 2025 team,ipl 2025 auction,ipl 2025 mega auction,ipl 2025 team players list,ipl 2025 schedule,ipl 2025 auction players list,ipl 2025 start date,ipl 2025 retained players,ipl 2025 unsold players list,ipl 2025

WhatsApp Group Join Now

related post

1 thought on “IPL 2025 Auction: आईपीएल ऑक्शन का रिपोर्ट कार्ड हो गया है तैयार कितने बिके कितनों को नहीं मिले खरीददार ?”

Leave a Comment