गोरखपुर वालों को न्यू ईयर में मिल रही है सौगात, 3 घंटे में सफर पार, हो चुकी है लखनऊ तक एक्सप्रेस वे तैयार….

Expressway which takes 3 hours to complete the journey is ready ::उत्तर प्रदेश की सीएम सिटी गोरखपुर के लखनऊ का सफर अब बस 3 घंटे में ही पूरी होगी। अभी 5 से 6 घंटे लगने वाला समय अब बस 3 घंटे में ही हो जाएगा। यहां लिंक एक्सप्रेस वे तैयार हैं लोगों को न्यू ईयर में उसके उद्घाटन के बाद निवासियों को स्पीड की तोहफा मिलेगी जिससे कम समय में आसानी से ज्यादा दूर का सफर कर सकेंगे।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

जहां तक इसके बनने की बात की जाए तो गोरखपुर जिले के लोगों को दो महीने तक का इंतजार करना पड़ा और आप यह पूरी तरह से तैयार हैं लखनऊ को गोरखपुर से सीधे जोड़ने के लिए बना रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे बनकर तैयार है यहां गाडियां भी चलने लगी है अपटा के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एक्सप्रेस वे की में कै रेजवे का काम और पूरी तरह से हो चुका है।गोरखपुर के लखनऊ तक एक्सप्रेस का सफर नए साल पर जनता को स्पीड की मिलेगी अब सौगात यह एक्सप्रेस वे का लिंक 91 किलोमीटर लंबे तक का है जिसका उद्घाटन जल्द ही होने वाली है।

Expressway which takes 3 hours to complete the journey is ready
Expressway which takes 3 hours to complete the journey is ready , Expressway which takes 3 hours to complete the journey is ready ., Expressway which takes 3 hours to complete the journey is ready Expressway which takes 3 hours to complete the journey is ready , Expressway which takes 3 hours to complete the journey is ready

एक्सप्रेसवे की लंबाई की बात की जाए तो 91 किलोमीटर लंबा है यह एक्सप्रेस वे गोरखपुर हवाई जहाज इमेज 27 पर जयपुर के पास से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आजमगढ़ की सलारपुर में खत्म होगा कुशीनगर से समिति वीर नगर के बीच फोरलेन पर खजनी के पास यह शुरू होगा।

अगर हम बात करें तो आजादी के बाद से अब तक भारत में कई सारे भी से एक्सप्रेसवे बन चुके हैं जो करीब करीब सभी बड़े शहरों को आपस में जोड़ रहे हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि इन एक्सप्रेस वे से देश में काफी विकास हुआ है वही अप को भी नया एक्सप्रेसवे न्यू ईयर में मिलने जा रही है । जो पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा।

हम आपको बता दें गोरखपुर से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की बात कर रहे हैं। यह नया एक्सप्रेस वे लगभग 700 किलोमीटर तक फैला होगा जिस जो पूर्वांचल से गोरखपुर को पश्चिमी यूपी के शामली से जोड़ेगा जिसका नाम “ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे” रखा गया है।

इस एक्सप्रेसवे की बनाने की घोषणा कब की गई…

इस एक्सप्रेस वे को बनाने की घोषणा 2018 में ही की गई थी जबकि इसका निर्माण 2019 में शुरू कर दिया गया था।

गोरखपुर से लखनऊ का सफर…

अगर हम बात करें अभी गोरखपुर से लखनऊ का सफर कैसा है तो हम इन दोनों शहरों के बीच सफर 269 किलोमीटर है इसके लिए आपको इमेज 27 का सहारा लेना पड़ता है इस सफर में करीब 5 घंटे का समय लग जाता है वहीं अगर गोरखपुर वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस पर चढ़कर लखनऊ जाना चाहते हैं तो उन्हें कुल समय 5 घंटा 30 मिनट तक का लगता है लेकिन इस लिंक एक्सप्रेस के बनने से यह सफर 2 घंटे काम हो जाएगा दोनों शहरों के बीच ट्रेन भी चलती है जिसमें 6 घंटे का समय लगता है।

एक्सप्रेस वे से जुड़ी कुछ डिटेल्स…. Expressway which takes 3 hours to complete the journey is ready

हम इसकी लागत की बात की जाए तो इसकी लागत 91.352 किलोमीटर लंबी इस एक्सप्रेस की कुल लागत 5876.67 करोड़ है। इस लिंक मार्ग से गोरखपुर अंबेडकर नगर संगीत वीर नगर आजमगढ़ सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे अभी गोरखपुर बस्ती अयोध्या के रास्ते फोरलेन के रास्ते में ट्रैफिक की वजह से समय लग जाता है। एक्सप्रेसवे से कम समय में ज्यादा दूर की सफर की जाएगी।

एक्सप्रेसवे की लंबाई 91 कम से अधिक है इसमें कुल चार लेन है जिसे बढ़ाकर 6 लेने किया जा सकता है यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की देखरेख में तैयार किया गया है एक्सप्रेस वे के एक साइड सर्विस लेन बनाई गई है इसमें कुल तीन राम प्लाजा साथ फ्लावर साथ बड़े और 27 छोटे पुल इसके अलावा 16 वहां अंडर पास 50 लाइट अंडर पास और साथ बेहद महत्वपूर्ण पुल है। Expressway which takes 3 hours to complete the journey is ready

Expressway which takes 3 hours to complete the journey is ready

इसे भी पढ़ें :साउथ के पुष्पा 2 सिनेमाघर में आने से पहले ही टिकट की प्री कलेक्शन अमेरिका में मचाई धूम 1.23 मिलियन रिलीज से पहले ही कमाई….

WhatsApp Group Join Now

related post

2 thoughts on “गोरखपुर वालों को न्यू ईयर में मिल रही है सौगात, 3 घंटे में सफर पार, हो चुकी है लखनऊ तक एक्सप्रेस वे तैयार….”

Leave a Comment