Lake Queen Cruise gorakhpur Website Hack :- जहां लोग टिकट कटा के New years मना रहे थे वहीं पे कुछ युवकों ने गोरखपुर के लेक क्वीन क्रूज का वेबसाइट हैक करके 12 हजार का टिकट सिर्फ़ 1 रुपए में ले लिए
गोरखपुर में स्थित लेक क्वीन क्रूज का बेवसाइट हैक कर फर्जी तरीके से टिकट बनाने का मामला सामने आया है। चार युवकों ने 12 हजार रुपये का टिकट मात्र एक रुपये में लेकर नए साल की पार्टी का लुत्फ उठाया और फरार हो गए। जांच में पता चला कि खाते में महज एक रुपये ही आए हैं। युवकों ने वेबसाइट को हैक कर लिया था। उस समय देखने पर 12 हजार रुपये का भुगतान दिख रहा था। पुलिस राजन समेत चार अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
चार युवकों ने 12 हजार रुपये का टिकट मात्र एक रुपये में ले लिया
यह भी पढ़ें:- सड़क हादसे में हुई अधिवक्ता के बेटे की मौत जा रहा था नए साल की पार्टी में

क्रूज मालिक ने क्या बताया
गोरखनाथ इलाके के रामजानकी नगर निवासी क्रूज मालिक राजकुमार राय ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि क्रूज के टिकट की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बिक्री होती है। 31 दिसंबर को चार लड़के क्रूज पर आए। उन्होंने अपने मोबाइल में विवरण दिखाते हुए बताया कि राजन के नाम से चार ऑनलाइन टिकट बुक है। विवरण के आधार पर टिकट काउंटर से चार पास दे दिए गए।
वेबसाइट की हैक ऐसे पता चला (Lake Queen Cruise gorakhpur Website Hack )
बाद में सॉफ्टवेयर मैनेजर कलोल ने फोन कर बताया गया कि 31 दिसंबर को राजन कुमार ने क्रूज के वेबसाइट को हैक कर फर्जी तरीके से टिकट बुक कराया था।
सिस्टम में भुगतान दिख रहा था, लेकिन वास्तव में प्रत्येक बुकिंग में केवल एक रुपये ही खाते में प्राप्त हुए। आशंका है कि आरोपियों ने पूर्व में भी इस तरह का फर्जीवाड़ा किया गया होगा।

लेक क्वीन ऑफिशियल वेबसाइट
ऑनलाइन जालसाजी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
2 thoughts on “Lake Queen Cruise gorakhpur Website Hack 12 हज़ार का टिकट सिर्फ़ ₹1 में ।”