Another blast in Delhi:दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित वंशी स्वीट्स में चांदी के धमाका हुआ है 11:48 पर हुए इस धमाके की जानकारी पीसीआर कॉल पर मिली बताया जा रहा है की धमक मिठाई के दुकान के सामने रेडी वाले के करीब हुआ कुछ कम पर ही एक स्कूल भी है पुलिस को अब तक की जांच में सिर्फ सफेद पाउडर मिला है।
दरअसल दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में तेज ब्लास्ट हुआ है सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस ब्लास्ट के साथ-साथ कॉल करने वाले शख्स के बारे में भी पता कर रही है।
दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित बंसी स्वीट्स में संदिग्ध धमाका कब और कैसे हुआ….
दिल्ली के प्रश्न बिहार स्थित बंसी स्वीट्स में संदिग्ध धमाका हुआ है रिया धमाका आज यानी की 28 अक्टूबर को 11:48 पर हुआ इसकी जानकारी पुलिस को भी सियार कॉल से मिली है। बताया जा रहा है की मिठाई दुकान के सामने रेडी करके करीब में धमाका हुआ है जिस जगह पर धमाका हुआ है वहां से कुछ दूरी पर ही स्कूल भी है। इसके अलावा यहीं पर क्राइम ब्रांच का कार्यालय भी है।
अब इस धमाके की जांच करने के लिए एनएसजी और न ई ए की टीम भी पहुंची इसके अलावा स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच, बम डिस्पोजल टीम, लोकल पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल के सामने ही प्रॉपर्टी डीलर का भी ऑफिस है ऑफिस में बैठे थे तभी पार्क की दीवार के साथ जोरदार धमाका हुआ सफेद धुआं काफी देर तक उठा धोने से बदबू अधिक आने के कारण कार्यालय से बाहर चले गए 15 मिनट पुलिस आईं।
क्या धमका में किसी को चोट भी पहुंची…..
धमाका प्रशांत विहार के वीर सावरकर पार्क के फुटपाथ के पास हुआ है धमाके में वाहन चालक को मामूली चोट लगी है यहां पर वीर सावरकर पार्क के पास में ही में सेंट मारग्रेट सीनरी सेकेंडरी स्कूल भी है।
ऐसा ही धमाका एक साल पहले भी हो चुका था…
हम आपको बता दें कि इससे पहले भी इसी साल अक्टूबर महीने में ही दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 14 के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास 30 धमाका हुआ था उसे घटना की जांच दिल्ली पुलिस आतंकी समेत सभी पहलुओं पर कर रही है।
इस धमाके से क्या-क्या नुकसान हुए…
धमाका ऐसा था कि तीन-चार किलोमीटर तक इसकी आवाज पूरी तरह से सुनाई दी और करीब 20 मिनट तक हवा में सिर्फ सफेद धुएं और गोबर फैला रहा धमाके के आसपास की कई दुकानें कार्य में वह कारों के शीशे भी टूट गए।
प्रशांत विहार में धमाके की जगह एनएसजी की टीम मौजूद धमाके वाली जगह में एनएसजी की फोरेंसिक टीम सैंपल इकट्ठा करने की जुटी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बार हुआ धमाका 20 अक्टूबर को हुए धमाके को मैच खाता है धमाका भी पहले की तरह लो इन सिटी का था । दोनों धमाका एक ही इलाके प्रशांत विहार में हुए हैं एक्सपोर्ट के मुताबिक इस धमाके में भी सफेद पाउडर का इस्तेमाल किया गया है।
पहला धमाका सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के नीचे हुआ था और यह धमाका दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच दफ्तर के बेहद नजदीकी यानी मौज 10 कम पर हुआ है।
सूत्रों की माने तो पहले हुए धमाके में जो सफेद पाउडर मौके में बरामद हुआ उसमें hydroxine perioxide हाइड्रोजन पराक्साइड ,Borate, नाइट्रेट शामिल था यह तीनों केमिकल भी मिक्स थे।
धमाके की जानकारी पुलिस को कैसे पता चली….
धमाके की खबर सुनते ही पुलिस और कई सारे टीम वहां पहुंच गई फॉरेंसिक लैब की टीम ,एसीआरएफ , फायर ब्रिगेड ,डॉग्स व्हाइट और बम निरोधक दस्ता को भी जांच के लिए बुलाया गया। धमाके के विस्फोट के इस्तेमाल पर पता चलने पर एनएसजी वह एन आई ए की टीमों को भी बुलाया गया।
दिल्ली के प्रश्न बिहार में तेज धमाके की घटना सामने आई है पुलिस को पीसीआर कॉल पर इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद आल्हा अधिकारी को एक टीम मौके पर पूछ पुलिस टीम अब इस बात की जांच करने में जुटी है कि आखिर यह ब्लास्ट किन परिस्थितियों में हुआ है।
इसे भी पढ़े: गोरखपुर वालों को न्यू ईयर में मिल रही है सौगात, 3 घंटे में सफर पार, हो चुकी है लखनऊ तक एक्सप्रेस वे तैयार….