करोना वायरस ने दिया कैंसर मरीजों का इलाज, “नई स्टडी से डॉक्टर भी हुए हैरान”, क्या करोना से बन पाएगा कैंसर का दवा या नहीं आइए देखे…..

Cancer medicine given to Covid-19 :करोना वायरस कई जिंदगियां और घर बर्बाद किया। बीमार हुए लोगों में अभी भी साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है ।इस बीच बीच इस वायरस से जुड़ी एक पॉजिटिव खबर आई है । कुछ डॉक्टरों को ऐसा लग रहा है कि कोविड वायरस कैंसर के इलाज में मददगार साबित हो सकता है।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

क्या करोना जैसी बीमारियों से ट्यूमर सिकुड़ते है? (Cancer medicine given to Covid-19)

दरअसल कई कैंसर के मरीजों को कोविड होने के बाद उनके ट्यूमर का साइज घट गया है। इसे देखकर डॉक्टर भी हैरान थे, और उन्होंने स्टडी की जिससे मिलने वाले रिजल्ट में शोधकर्ताओं में उम्मीद जगाई है। डॉक्टर कामना है कि कोविड जैसे बड़े बीमारियां के स्टडी से पता चला है कि जिस इंसान को कोविड है उसके ट्यूमर सिकुड़ रहे हैं ,जिससे उनके कैंसर का दावा भी जल्द ही बनाई जाएगी।

कॉविड-19 और कैंसर से जुड़ी यह रिसर्च नॉर्थ वेस्टर्न मेडिसीन कैनिंग थोरेसिक इंस्टिट्यूट में हुई थी । यह नवंबर के जनरल ऑफ क्लीनिक इन्वेस्टिगेशन में छपनी है । कोविड के समय यह देखा गया कि जो लोग कोरोना वायरस से काफी ज्यादा बीमार हो गए थे । उनका ट्यूमर सिकुड़ गया था । धीरे-धीरे बढ़ा इस पर यूनिवर्सिटी के चीफ अंकित भारत ने बताया, ‘हमें नहीं पता था कि यह सही है या नहीं क्योंकि मरीज काफी बीमार थे क्या ऐसा हुआ कि इम्यून सिस्टम इतना ट्रिगर हो गया था कि वह कैंसर सेल्स को भी मारने लगा ? क्या ऐसा हुआ ? ‘,

Cancer medicine given to Covid-19
Cancer medicine given to Covid-19 , Cancer medicine given to Covid-19

इम्यून सिस्टम को मदद करेगा करोना वायरस…..

कुछ केसेस देखकर डॉक्टर ने अपनी टीम के साथ इस पर और जानकारी जुटाना के लिए स्टडी की। डॉ भारत और उनकी टीम को पता लगा कि SARS-COV-2 जब बॉडी में होता है तो शरीर का मोनोसाइट सेल्स अलग तरह से व्यवहार करती है। सामान्य स्थिति में मोनोसाइट्स खून में घूम-घूम कर कोई खराब से लिया खतरा दिखने पर अलर्ट करती है।

कुछ मोनोसाइट कैंसर से लड़ने वाली सेल्स को ट्यूमर तक ले जाती है। लेकिन कैंसर सेल कभी-कभी मोनोसाइट्स को चमका देता है। हुए मोनोसाइट्स के पीछे ही छुप जाती है और ह्यूमन सिस्टम इन्हें खींच को नहीं खत्म कर पाता। अगर SARS-COV-2 वायरस मौजूद होता है तो कैंसर सेल्स छुप नहीं पाती और इम्युन सिस्टम कैंसर सेल्स को आसानी से खोज लेता है।

करोना वायरस से इम्यून को सिकुड़ते देख डॉक्टर भी हुए हैरान……

स्टडी से जब पता चला कि कोविड-19 वायरस का जो RNA होता है एक  यूनिक इम्यून सेल को बनता है जो कि कैंसर से लड़ सकती है। यह सेल्स फिर ट्यूमर के अंदर मौजूद कैंसर सेल्स को मार सकती है । यह जानकारी डॉक्टर को काफी काम की लग रही है । क्योंकि इससे इम्यून सेल बनाने वाला ट्रीटमेंट तैयार किया जा सकता है।

डॉक्टर अंकित ने बताया कि यह मिलनोवा, लंग, ब्रेस्ट और कोलोन कैंसर के इलाज में मदद कर सकता है।
डॉक्टर ने कहा, ‘ बड़ी अच्छी और हैरानी की बात है कि जिस इन्फेक्शन ने इतनी तबाही मचा दी वह कैंसर से लड़ने में मदद भी कर सकता है।’

Cancer medicine given to Covid-19
Cancer medicine given to Covid-19 , Cancer medicine given to Covid-19 , Cancer medicine given to Covid-19

कैंसर का इलाज करोना वायरस से बन सकती है दवा…..

डॉक्टर ने बताया कि इससे ऐसी दवा बन सकती है जो एडवांस कैंसर में मदद कर सकेगी। डॉ भारत बताते हैं कि कैंसर सेल्स इन इम्यून सेल्स के लिए प्रतिरोधकता नहीं बन पाई । यह उन मरीजों के लिए मददगार होगा जो इम्यूनोथेरेपी के लिए प्रतिरोध पैदा कर लेते हैं।

इन केसेस में इम्यूनोथेरेपी के बाद कैंसर वापस आ जाता है क्योंकि कैंसर सेल्स खुद को म्यूटेट कर लेती है। कॉविड वायरस से नेचुरल किलर सेल्स निकलती है जो कि कैंसर सेल्स को करने में इफेक्टिव है।

डॉक्टर ने आशा जाते हैं कि कॉविड-19 जैसी बड़ी बीमारियों से कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों का दवा बन सकती है।

यह भी पढ़ें:-बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई सरकार और कहा कोर्ट से बिना पूछे GRAP-4 पर प्रतिबंधों में ढील न दी जाए….

प्राथमिक गैस आवंटन के कटौती के बाद 15% तक की गिरावट महानगर गैस, इंद्रप्रस्थ गैस और अन्य सीजीडी में हुई…..

WhatsApp Group Join Now

related post

3 thoughts on “करोना वायरस ने दिया कैंसर मरीजों का इलाज, “नई स्टडी से डॉक्टर भी हुए हैरान”, क्या करोना से बन पाएगा कैंसर का दवा या नहीं आइए देखे…..”

Leave a Comment