चौरीचौरा डबल मर्डर एक युवक गिरफ्तारी के बाद पुलिस करेगी पर्दाफाश

गोरखपुर चौरीचौरा डबल मर्डर :- चौरीचौरा के शिवपुर चकदहा गांव में 29 मार्च की रात हुए दिल दहलाने वाले डबल मर्डर मामले में पुलिस ने एक युवक की गिरफ्तारी के बाद मामले के जल्द खुलासे का दावा किया है। पूनम निषाद (40) और उनकी 12 वर्ष की बेटी अनुष्का की घर में सोते समय गड़ासे से हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे इलाके में देहसक का माहौल फैला दिया।

WhatsApp Group Join Now


पूनम की बड़ी बेटी खुशबू की बयान के आधार पर चौरीचौरा पुलिस ने गांव के संजय उर्फ शैलेंद्र, उनके पिता कोटेदार सरजू, भाई सुरेंद्र और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। संजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, लेकिन साक्ष्य के अभाव में उनके जमानत पर रिहा होने की संभावना जताई जा रही है। संजय के परिवार वाले कोर्ट में जमानत के लिए निरंतर प्रयास में लगे हुए हैं।
घटना के बाद से पूनम के घर पर ताले बंद है, जिसे केवल पुलिस जांच के लिये खोला जा रहा है। चश्मदीद गवाह खुशबू और उसका भाई विशाल डर के मारे चाचा के घर में रह रहे हैं।

गोरखपुर चौरीचौरा डबल मर्डर पुलिस का बयान:-

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। पुलिस की टीम दिन-रात इस केस को सुलझाने में जुटे हुए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस दिल दहला देने वाली हत्याकांड का पर्दाफाश हो जाएगा।

गोरखपुर चौरीचौरा डबल मर्डर हत्याकांड जैसे रोजाना गोरखपुर के न्यूज़ के लिए हमारे सोशल मीडिया
प्लेटफार्म से अवश्य जुड़े.

WhatsAppClick Here
InstagramClick Here
WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

Leave a Comment

Gorakhpur News एक ही लड़के से दो छात्रों को हुआ प्यार.. फरार हो गई उसके साथ बिहार। Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई । 75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ? Gorakhpur News करवा चौथ के दिन प्रेमी संग देख रही थी चांद। और पति कर रहा था तलाश… थाने में हुआ भयंकर बवाल Gorakhpur News : तम्बाकू न देने पर , ईंट से घायल क्या और जान से मारने की धमकी दी , जानकर हो जायेंगे हैरान