CM Yogi Honor Nauratri Kanya :- गोरखपुर में कल शनिवार को विजयदशमी का पावन पर्व है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है की मां जगत जननी की 9 तिथियों के पूजन के बाद, विजयादशमी भगवान श्री राम द्वारा रावण पर विजय प्राप्त करने की उल्लास का पर्व होगा कहा जाता है। जहां शक्ति का साधना होगा तो वहां सिद्धि के रूप में विजय श्री का वर्णन अवश्य होगा।
सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने समस्त प्रदेश वासियों को क्या कहा ?
श्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने समस्त प्रदेशवासियों और शारदीय नवरात्र की पावन महानवमी एवं विजयदशमी की बधाई देते हुए कहां है कि शारदीय नवरात्रि नई गरिमा की प्रतिष्ठा कापर्व है। वह समाज स्वयं ही समर्थ और शक्तिमान होता है जहां नारी की पूजा होती है तथा सम्मान अच्छे तरीके से दिया जाता है।
श्री आदित्यनाथ योगी जी को कन्या पूजन मिला सौभाग्य
गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर शुक्रवार को शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि में कन्या पूजन के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करने के दौरान कहां की उन्होंने देश दुनिया में रहने वाले सभी सनातन धर्म धर्मावलंबी वर्षों में दो बार शारदीय नवरात्र में जगत जननी मां भगवती दुर्गा कीनन स्वरूप के पूजन व अनुष्का के कार्यक्रम में श्रद्धा उल्लास वूमेन से जुड़ने रहते हैं आकर्षित करती है कि सनातन धर्म की पूर्व और त्योहार से जुड़ी समृद्ध परंपरा ।
अनुष्का किया जा रहा है कन्या पूजन के स्वरूप में कहां जा रहा है कि आज शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली मां सिद्धिदात्री के स्वरूप के पूजन किया जा रहा है। इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ जी को पवित्र परंपरा के अनुसार उन्हें भी कन्या पूजन करने का अनुष्ठान बहुत सौभाग्य से प्राप्त हुआ ।
समाज को नारी की गरिमा और सम्मान देते हैं खुशियां
आदिवासी के समान काव्य प्रतीक पर्व है मुख्यमंत्री जिन्हें ऐसा नवरात्र का पर्व शक्ति आराधना के साथ कहीं है। भारतीय मनीषा ने प्राचीनकाल से ही ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता:’ अर्थात जहां नारी की पूजा की जाती है, उन लोगों का सम्मान किया जाता है और वहां पर दिव्य शक्तियों का वास होता है कि मानता और इसके भाव को अंगीकार किया ना जा सके महत्वपूर्ण अवसर नवरात्रि के समय में जग जननी भगवती मां दुर्गे के पावन नरॊकों की आराधना सनातन धर्म की परंपरा है। स्वावलंबन की नई प्रेरणा देने का भी माध्यम है आदि आबादी को सुरक्षा प्रदान करने वाली जगत जननी मां और पवित्र परंपरा का महत्वपूर्ण अवसर हैं , श्री मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने कहा है कि सुरक्षा के लिए के साथ पूरे समाज की सुरक्षा होती है जब उन्होंने कहा है कि हम जब आदि आबादी को समर्थ भगवान बनाकर उनकी गरिमा और सम्मान की सुरक्षा करेंगे तो प्रदेश और देश भी सभी नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाने में सफल हो सकते हैं।
CM Yogi Honor Nauratri Kanya , CM Yogi Honor Nauratri Kanya , CM Yogi Honor Nauratri Kanya
CM Yogi Honor Nauratri Kanya
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें, ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!
1 thought on “वह समाज समर्थ होगा जहां नारी का सम्मान होगा, CM योगी”