Gorakhpur DDU University New Vacancy 2025 :151 शिक्षकों की होगी भर्ती आवेदन तिथि प्रक्रिया आदि।

DDU New Teacher Vacancy 2025 :- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र- शिक्षक अनुपात बेहतर करने के लिए । दीनदयाल विश्वविद्यालय में 151 शिक्षकों की भर्ती  होने वाली है। विश्वविद्यालय प्रशासन इसके लिए एक से दो दिनों में विज्ञापन( Notification) जारी करेगा।

WhatsApp Group Join Now
  • छात्र-शिक्षक अनुपात और भी बेहतर करने के उद्देश्य से रिक्त पदों को तत्काल प्रभाव से भरा जाएगा। DDU New Teacher Vacancy 2025 लिए जल्द विज्ञापन(Notification) जारी करके आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। तो इस वेबसाइट का नोटिफिकेशन ऑन कर लीजिए ताकि नोटिफिकेशन मिस न हो । शिक्षक छात्र अनुपात और भी बेहतर होने का लाभ विभिन्न रैंकिंग में भी मिलेगा।

DDU New Teacher Vacancy 2025: किन पदों से होगी भर्ती ।

विश्वविद्यालय प्रशासन विभिन्न विषयों में भर्ती निकाली है जैसे :-

  • 1 Chair Professor
  • 2 निदेशक (संविदा)
  • 29 Professor
  • 50 Assistant Professor
  • 24 Assistant Professor
  • 45 और 45 असिस्टेंट प्रोफेसर (संविदा) के रिक्त पदों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने जा रहा है।
    ये पद पिछले चार वर्षों से रिक्त थे। विश्वविद्यालय ने इसके लिए आरक्षण का रोस्टर भी तैयार कर लिया है।  उनमें अर्थशास्त्र, हिंदी, प्राचीन इतिहास, शिक्षाशास्त्र, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, वनस्पति विज्ञानी, जंतु विज्ञान, बायोटेक्नालाजी, इलेक्ट्रानिक्स जैसे विषय शामिल हैं। जल्द विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
  • जिन विषयों में भर्ती होनी है :-
    • अर्थशास्त्र
    • हिंदी
    • प्राचीन इतिहास
    • शिक्षाशास्त्र
    • दर्शनशास्त्र
    • समाजशास्त्र
    • राजनीति
    • विज्ञान
    • वनस्पति विज्ञानी
    • जंतु विज्ञान
    • बायोटेक्नालाजी
    • इलेक्ट्रानिक्स , जैसे विषय शामिल हैं। जल्द DDU New Teacher Vacancy 2025 विज्ञापन जारी होगा और  आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने के बाद

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने के बाद उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन-अध्यापन के प्रारूप में होने वाले बदलाव के चलते सभी संस्थानों को अपेक्षाकृत अधिक शिक्षकों की आवश्यकता महसूस हो रही है। वे अधिक से अधिक नियुक्ति ( भर्ती ) की संभावना तलाश रहे हैं। इसी क्रम में ही दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों के उन पदों को भरने की योजना बना ली है, जो बीते चार वर्ष में दो बार की भर्ती के बाद भी खाली हैं। ऐसे पदों की संख्या 102 हैं, जिसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं।

छात्र-शिक्षक अनुपात बेहतर करने के उद्देश्य से रिक्त पदों को तत्काल प्रभाव से भरा जाएगा। DDU New Teacher Vacancy 2025 के लिए जल्द विज्ञापन जारी होगा और आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। शिक्षक छात्र अनुपात बेहतर होने का लाभ विभिन्न रैंकिंग में भी मिलेगा।

चार साल में DDU New Teacher Vacancy दो बार हो चुकी है।

वर्ष 2018 के पहले विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली थे। अध्ययन-अध्यापन मुश्किल हो गया था। इसे देखते हुए तत्कालीन कुलपति प्रो. वीके सिंह ने लंबे समय बाद 150 पदों पर शिक्षकों की भर्ती 2018 में की। शिक्षकों के रिटायर होने और विश्वविद्यालय छोड़कर चले जाने के बाद जब कई विभागों में शिक्षकों की कमी महसूस की जाने लगी तो बीते वर्ष तत्कालीन कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने एक बार फिर भर्ती प्रक्रिया शुरू की और शिक्षकों के 48 पद भरे गए ।

क्या है कुंभ मेले का महत्व? – importance of kumbh mela

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

Leave a Comment

Gorakhpur News एक ही लड़के से दो छात्रों को हुआ प्यार.. फरार हो गई उसके साथ बिहार। Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई । 75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ? Gorakhpur News करवा चौथ के दिन प्रेमी संग देख रही थी चांद। और पति कर रहा था तलाश… थाने में हुआ भयंकर बवाल Gorakhpur News : तम्बाकू न देने पर , ईंट से घायल क्या और जान से मारने की धमकी दी , जानकर हो जायेंगे हैरान