DDU University Gorakhpur के दो छात्र बैठे भूख हड़ताल,नेताओ की तबियत हुई खराब,हुए भर्ती ।

DDU University Gorakhpur

DDU University Gorakhpur के 1दो छात्र बैठे भूख हड़ताल,नेताओ की तबियत हुई खराब,हुए भर्ती ।

WhatsApp Group Join Now

DDU University Gorakhpur के दो छात्र बैठे भूख हड़ताल,नेताओ की तबियत हुई खराब,हुए भर्ती ।

Gorakhpur DDU विश्वविद्यालय में पिछले 5 दिनों से छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग, छात्र नेता प्रशासनिक भवन के नीचे धरने पर बैठ गए हैं। पहले दो दिनों तक सिर्फ धरना दे रहे थे फिर उनकी बात ना सुनने की वजह से तीसरे दिन भूख हड़ताल करने लगे। तीसरे दिन शनिवार को भूख हड़ताल के दिन सतीश प्रजापति और जतिन मिश्रा की तबीयत बहुत बिगड़ गई , उनको एंबुलेंस बुलाकर जिला हॉस्पिटल ले जाया गया ।

आखिर क्यू करना पड़ा छात्रों को हड़ताल

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को मांग को लेकर बुक हड़ताल पर दो छात्र नेता की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई फिर तत्काल में एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया इलाज करने के बाद कुछ राहत होने पर लगभग 2 घंटे के बाद दोबारा धरने पर बैठ गए ।

पिछले पांच दिनों से विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर छात्र नेता प्रशासनिक भवन के नीचे धरने पर बैठे हैं। 2 दिनों तक केवल धरने पे बैठे थे जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो तीसरे दिन भूख हड़ताल करने लगे। शनिवार को भूख हड़ताल पर बैठे हुए छात्र नेता सतीश प्रजापति और जतिन मिश्रा की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई उन दोनों का बीपी कम हो गया था।

डॉक्टर के टीम के द्वारा जांच के बाद उनको जिला अस्पताल ले जाया गया करीबन 2 घंटे के बाद वापस जाने के बाद धरने पर शामिल हो गए उसमें से एक सक्स सतीश जिनका नाम था, उन्होंने कहा कि उनकी मांगे पर जब तक कार्यवाही नहीं होगी तब तक वह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे और डटे रहेंगे ।

समर्थन दूसरे छात्रों का भी अच्छे से मिला

यह भी पढ़ें:-बच्चा चोरी, झंगहा क्षेत्र में, शक में महिला और पुरुष हिरासत में

DDU University Gorakhpur के दो छात्र बैठे भूख हड़ताल,नेताओ की तबियत हुई खराब,हुए भर्ती ।जब दोनों छात्रों के भूख हड़ताल के कारण तबीयत बिगड़ी तो, समाजवादी छात्र सभा महानगर के पूर्व महासचिव और छात्र नेता गौरव वर्मा ने सतीश प्रजापति और जतिन मिश्रा का हाल-चाल लिया , और इसके बाद प्रशासनिक भवन जाकर अपना समर्थन दिया। इस दौरान ऋषि यादव, भोलू, अभिषेक यादव, महेंद्र यादव, विख्यात भट्ट और दर्जनों की संख्या में छात्र नेता उपस्थित रहे।

स्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें, ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!

सभी सोशल मीडिया का लिंक नीचे दिया गया है !

DDU University Gorakhpur , DDU University Gorakhpur , DDU University Gorakhpur , DDU University Gorakhpur , DDU University Gorakhpur , DDU University Gorakhpur , DDU University Gorakhpur

  1. ↩︎
WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

1 thought on “DDU University Gorakhpur के दो छात्र बैठे भूख हड़ताल,नेताओ की तबियत हुई खराब,हुए भर्ती ।”

Leave a Comment

Gorakhpur News एक ही लड़के से दो छात्रों को हुआ प्यार.. फरार हो गई उसके साथ बिहार। Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई । 75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ? Gorakhpur News करवा चौथ के दिन प्रेमी संग देख रही थी चांद। और पति कर रहा था तलाश… थाने में हुआ भयंकर बवाल Gorakhpur News : तम्बाकू न देने पर , ईंट से घायल क्या और जान से मारने की धमकी दी , जानकर हो जायेंगे हैरान