DDU University Gorakhpur:- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि अब बीएससी के छात्र भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के साथ यदि चाहें तो मनोविज्ञान या भूगोल को तीसरे विषय के रूप में चुन सकेंगे। दोनों विषयों में 80 सीटों के एक-एक सेक्शन को सेल्फ फाइनेंस मोड में संचालित करने की अनुमति दी गई है।
बैठक : DDU University Gorakhpur
बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कुलपति प्रो. टंडन ने बताया कि यह निर्णय विद्यार्थियों को अधिक विकल्प और बहुविषयक शिक्षा की सुविधा प्रदान करने की दिशा में उठाया गया एक सकारात्मक कदम है।उन्होंने कहा कि देश के अनेक विश्वविद्यालयों में यह संयोजन पहले से ही उपलब्ध है। बैठक में LLM कार्यक्रम में 25 अतिरिक्त सीटों की स्वीकृति भी प्रदान की गई, जो सेल्फ फाइनेंस मोड में संचालित होंगी।
LLM और B.Pharma में कितने साइट बढ़ी।
वर्तमान में LLM में 36 सीटें उपलब्ध हैं। अब यह बढ़कर 61 हो गई हैं। और बीफार्मा की सीटें 60 से बढ़ाकर 100 करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है। यह निर्णय Farmecy Counsil Of India की अनुमति के बाद लागू किया जाएगा। कुलपति ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही शुरू जाएगी।

यह भी पढ़ें :- गोरखपुर विश्वविद्यालय के सेंट्रल जोन डेलीगेसी की ओर से आयोजित सर्जना-2025 के विजेता हुए पुरस्कृत।
1 thought on “DDU University Gorakhpur : अब BA.SC के छात्र भी पढ़ सकेंगे,मनोविज्ञान,भूगोल।”