Gorakhpur DDU University में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी (Seminar) आज से होगी शुरू जाने पूरी जानकारी।

DDU University Two Days International Seminar :- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित ‘सोशियोलॉजिकल डिसकोर्स इन इंडियन नॉलेज सिस्टम’ विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी (International Seminar) का शुभारंभ (Inaugurated)शुक्रवार को होगा।

मुख्य अतिथि गोविंद बल्लभ पंत सोशल साइंस इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. बद्रीनारायण होंगे। संवाद भवन में आयोजित उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी।

21 और 22 मार्च को आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी (international Seminar) में देश-विदेश के अनेक ख्यातिलब्ध समाज वैज्ञानिक एवं शोधार्थी प्रतिभाग करेंगे। संगोष्ठी(seminar) के आयोजन में भारतीय समाजशास्त्र परिषद और अंतरराष्ट्रीय समाजशास्त्र परिषद की भूमिका है।

संगोष्ठी (seminar) के समन्वयक डॉ. मनीष पांडेय ने बताया कि इसमें लखनऊ से प्रो. जयशंकर पांडेय, वाराणसी से प्रो. अजीत कुमार पांडेय, भारतीय समाजशास्त्र परिषद के प्रो. संजय तिवारी, आईआईपीएस दिल्ली के प्रो. साकेत बिहारी, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. अनिल झा, पंजाब की प्रो. रजनी बाला आदि का व्याख्यान होगा। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ऑफ नैरोबी केन्या के प्रो. बेनसन अगाया, श्रीलंका के प्रो. एसडब्ल्यू सारथ, काठमांडू नेपाल से प्रो. उद्धव आदि के व्याख्यान होंगे।

समापन और उद्घाटन सत्र के अलावा कुल छह तकनीकी सत्रों (total 6 Technical Session), दो प्लेनेरी सत्र और एक सिंपोजियम सत्र में भारतीय ज्ञान परंपरा के विभिन्न दृष्टिकोणों पर चर्चा की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

Gorakhpur DDU University Two Days International Seminar पुरातन छात्र(Old Student) सम्मेलन (Conference) आज शुरू।

विश्वविद्यालय के 75 वर्ष पूरे होने के पर समाजशास्त्र विभाग की ओर से विभागीय पुरातन छात्र सम्मेलन 2025 का आयोजन बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे से किया जा रहा है। सम्मेलन में समाजशास्त्र विभाग के प्रथम पीएचडी डिग्री धारक (वर्ष 1965) प्रो. (मेजर) केके मिश्र, पूर्व अध्यक्ष-समाजशास्त्र विभाग दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

DDU University
Gorakhpur ddu university Two Days International Seminar

Also Read :- सुनीता विलियम्सअंतरिक्ष में पवित्र ग्रंथ या मूर्ति लेकर क्यों जाती रही हैं, इस बार भगवान गणेश थे उनके साथ

यह न भूले ।

गोरखपुर से जुड़ी हर खबर को पाने के लिए गोरखपुर की न्यूज़ एक्सप्रेस को सभी सोशल मीडिया पर फॉलो कर लीजिए ताकि कोई भी अपडेट मिस ना हो पाए। Gorakhpur News Express.com

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

2 thoughts on “Gorakhpur DDU University में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी (Seminar) आज से होगी शुरू जाने पूरी जानकारी।”

Leave a Comment

Gorakhpur News एक ही लड़के से दो छात्रों को हुआ प्यार.. फरार हो गई उसके साथ बिहार। Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई । 75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ? Gorakhpur News करवा चौथ के दिन प्रेमी संग देख रही थी चांद। और पति कर रहा था तलाश… थाने में हुआ भयंकर बवाल Gorakhpur News : तम्बाकू न देने पर , ईंट से घायल क्या और जान से मारने की धमकी दी , जानकर हो जायेंगे हैरान