Gorakhpur DDU यूनिवर्सिटी और उससे संबंधित Collage में 28 नवंबर से PG विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू, Time Table , Admit Card डाउनलोड कैसे करे पूरी अपडेट ।

दोस्तों अगर आप गोरखपुर यूनिवर्सिटी और उसे संबंधित कॉलेज में पढ़ाई करते हैं तो आपके लिए एक अपडेट निकल कर आया है कि,  विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर(DDU University Visham Semestar Exam) सत्र 2024-25 की दिनांक 28/11/2024 यानी कि  28 नवंबर 2024 से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

और आज के इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देने वाले है कि , PG विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं कब से हैं, और आर्टिकल के अंतिम चरण में आपको इसका प्रवेशपत्र(Admit Card) कैसे डाउनलोड कर सकते है , और इसका टाइम टेबल क्या है यदि पूरी जानकारी देने वाले हैं।

सूचना DDU University Visham Semestar Exam

माननीया कुलपति जी के आदेश के अनुपालन में सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर सत्र 2024-25 की दिनांक 28/11/2024 से प्रारम्भ होने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे परीक्षार्थियों का प्रवेशपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

नोटः- विश्वविद्यालय परिसर हेतु छात्रों का प्रवेशपत्र उनके लॉगिन पासवर्ड से स्वंय प्राप्त किया जा सकता है, और नीचे बताया गया है कि कैसे आप अपना प्रवेशपत्र(Admit Card) डाउनलोड कर सकते है  तथा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय के परीक्षार्थी अपना प्रवेशपत्र सम्बन्धित महाविद्यालयों से प्राप्त करेंगे।

DDU University Visham Semestar Exam

Gorakhpur DDU यूनिवर्सिटी और उससे संबंधित में 28 नवंबर से PG विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू

यह भी पढ़ें:- गोरखपुर में पाए Marketing का Jobs सैलेरी 12 हजार + तेल , रीचार्ज, बोनस सब फ़्री, जाने कैसे मिलेगा नौकरी।

DDU के Top 10 Secret (रहस्य) जो हर छात्र और गोरखपुर के लोगों को पता होने चाहिए|

DDU University Visham Semestar Exam Time Table And Download Now 📩

दोस्तों आप लोग नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके DDU University Visham Semestar Exam Time का PDF Table डाउनलोड कर सकते है ।

Time Table NameDownload Now
DDU University Visham Semestar Exam Time Table Download NowClick Here To Download PDF Time Table

आपको DDU University Visham Semestar Exam Admit Card कैसे डाउनलोड करना है नीचे बताया गया है , तो आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ के Admit Card भी डाउनलोड कर सकते है ।

अन्य यूनिवर्सिटी का प्रवेश पत्र (Admit Card) कैसे प्राप्त होगा ।

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय के परीक्षार्थी अपना प्रवेशपत्र सम्बन्धित महाविद्यालयों से प्राप्त करेंगे।

DDU University Visham Semestar Exam का प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें।

विश्वविद्यालय परिसर हेतु छात्रों का प्रवेशपत्र उनके लॉगिन पासवर्ड से स्वंय प्राप्त किया जा सकता है, प्रवेश परीक्षा डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए निम्नलिखित Step को फॉलो करने होंगे ।

  • सबसे पहले आपको DDU University के Official Website पे visit करना होगा जिसका लिंक आपको Important Link वाले Section में दिया गया हैDDU University Officail वेबसाइट पे जाने के बाद
  • कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा उसके बाद 3 डॉट पे क्लिक करना होगा ।
DDU University Visham Samestar Exam
3 डॉट पे क्लिक करके
  • उसके बाद आपको Examination वाला section दिखेगा उसपे आपको क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद नीचे आपको Admit Card पे क्लिक करना होगा ।
DDU University Visham Samestar Exam
Admit Card पे क्लिक करें
  • Admit Card वाले पे क्लिक करने के बाद आपको के, कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना Form नंबर और डेट ऑफ बर्थ (DOB) डाल के Summit करके आप अपना Admit Card डाउनलोड कर सकते है।
DDU University Visham Samestar Exam
जानकारी fill करके अपना DDU University Visham Semestar Exam का Admit Card डाउनलोड कर ले
DDU University Visham Semestar Exam Admit CardClick Here
DDU University Official websiteClick Here
विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की विषम सेमेस्टर सत्र 2024-25 की परीक्षा हेतु आवश्यक निर्देश-नियम (Examination)Download PDF Click Here
विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर सत्र 2024-25 की परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किये जाने की सूचना। (Examination)Download PDF Click Here
विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की विषम सेमेस्टर सत्र 2024-25 की परीक्षा हेतु आनलाइन मॉनिटरिंग सेल से डी0वी0आर0 लिंक कराने से सम्बन्धित सूचना। (Examination)
Download PDF Click Here
विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की विषम सेमेस्टर सत्र 2024-25 की परीक्षा हेतु निर्धारित नोडल केन्द्रों की सूची (Examination)
Download PDF Click Here
विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की विषम सेमेस्टर सत्र 2024-25 की परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्रों की अन्तिम सूची (Examination)
Download PDF Click Here
विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर सत्र 2024-25 की समय सारणी। (Examination)
Download PDF Click Here

निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते है कि आपको DDU University Visham Semestar Exam रे related सभी जानकारी मिल गई होगी जैसे कि exam कब से है, Time Table क्या है कैसे डाउनलोड करना है , admit card कैसे डाउनलोड करना यानि कि A TO Z जानकारी आपको मिल गई होगी , अगर अभी भज कोई भी doubt हो तो आप नीचे comment box में साझा कर सकते है , आपको जल्द रिप्लाई मिल जाएगा, अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है , तो अपने दोस्तों के पास अवश्य शेयर करे, ताकि ओ भी अच्छी जानकारी प्राप्त कर सके धन्यवाद 🥰

यह ना भूले:- गोरखपुर DDU University और अन्य University से रिलेटेड सभी अपडेट के लिए इस वेबसाइट का Bell Notification On कर ले ताकि कोई भी अपडेट & News आपसे Miss न हो । Thank You 🙏🥰

WhatsApp Group Join Now

related post

1 thought on “Gorakhpur DDU यूनिवर्सिटी और उससे संबंधित Collage में 28 नवंबर से PG विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू, Time Table , Admit Card डाउनलोड कैसे करे पूरी अपडेट ।”

Leave a Comment