गोरखपुर चिड़ियाघर में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 तक टिकट 100% फ्री, जाने क्या है पूरा पोर्सेस
दोस्तों अगर आपको गोरखपुर के आसपास रहते है तो गोरखपुर में माना जाने चिड़ियाघर शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान एक दम 3 अक्टूबर 2024 से लेकर 8 अक्टूबर 2024 तक फ्री कर दिया गया है
लेकिन कुछ Eligibilty है अगर आप उस eligibilty को पूरा कर देते है तो चिड़ियाघर शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान का टिकट एकदम फ्री में मिल सकता है
1) आप एक विद्यार्थी हो
2) आपके पास स्कूल का Identity Card होना चाहिए
Watch this video
चिड़ियाघर शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान के विकास यादव निर्देशक ने कहा है की अगर कोई भी Students स्कूल का Identity Card लेके आता है तो उसको चिड़ियाघर का टिकट 100% फ्री में दिया जाएगा और साथ ही साथ उक्त अवधि में विद्यार्थियों द्वारा परियच पत्र दिखाये जाने पर 7 ही थियेटर के टिकट पर भी 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी।
1 thought on “गोरखपुर चिड़ियाघर में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 तक टिकट 100% फ्री, जाने क्या है पूरा पोर्सेस”