Gorakhpur Cyber Crime News : प्रमोशन न मिलने पर महिला संविदा कर्मी ने बैंक अधिकारी का मोबाइल किया हैक

Gorakhpur Cyber Crime News : प्रमोशन न मिलने पर महिला संविदा कर्मी ने बैंक अधिकारी का मोबाइल किया हैक

WhatsApp Group Join Now

गोरखपुर। एक सरकारी बैंक की संस्था में तैनात महिला संविदाकर्मी ने प्रमोशन न मिलने पर बैंक अधिकारी का मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद उनका निजी और ऑफिशियल फोटो वीडियो हासिल कर लिया। फिर उनको एडिट कर रुपये की मांग की। रुपये न मिलने पर फेंक आईडी से बैंक के रीजनल, जोनल और सेंट्रल कार्यालय में भेजकर बदनाम करने का प्रयास किया। पीड़ित अधिकारी ने साइबर क्राइम थाने मे  युवती के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Gorakhpur Cyber Crime News : प्रमोशन न मिलने पर महिला संविदा कर्मी ने बैंक अधिकारी का मोबाइल किया हैक

मूलरूप से वाराणसी के रामनगर निवासी बैंक कर्मी रामगढ़ताल स्थित एक सरकारी बैंक में रिटेल लोन प्वाइंट में अधिकारी हैं। पूर्व में वह वर्ष 2020 से 2023 तक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई) मे  डॉयरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। संस्था की ओर से ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं की ग्रुप फोटो ली जाती थी। वह फोटो उनके कार्यालय में संविदा पर तैनात चंदौली की युवती को भी शेयर किया जाता था। इसी बीच संस्था की महिला ट्रेनर ने उन्हें कॉल कर बताया कि संविदा कर्मी युवती ने उनका मोबाइल हैक कर वीडियो व फोटो ले लिया है। वीडियो-फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग कर रही है। जानकारी पर बैंक कर्मी ने युवती से ने पूछताछ की तो उसने हर साल प्रमोशन और दो लाख रुपये न देने पर एडिट किया फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु की गई है।

Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई ।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

Leave a Comment

Gorakhpur News एक ही लड़के से दो छात्रों को हुआ प्यार.. फरार हो गई उसके साथ बिहार। Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई । 75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ? Gorakhpur News करवा चौथ के दिन प्रेमी संग देख रही थी चांद। और पति कर रहा था तलाश… थाने में हुआ भयंकर बवाल Gorakhpur News : तम्बाकू न देने पर , ईंट से घायल क्या और जान से मारने की धमकी दी , जानकर हो जायेंगे हैरान