Gorakhpur DDU University Jobs मेला में 100 विद्यार्थियों को मिली नौकरी।

Gorakhpur DDU University Jobs :- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में मंगलवार को दो दिवसीय ‘दिशानयम-पाथ टू सक्सेस’ प्लेसमेंट ड्राइव का शुभारंभ संवाद भवन में हुआ। पहले दिन की साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद 100 से अधिक छात्रों को विभिन्न कंपनियों 100 से अधिक छात्रों का विभिन्न कंपनियों ने किया चयनित किया है ।

WhatsApp Group Join Now

गोरखपुर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव ‘दिशानयम-पाथ टू सक्सेस’ का शुभारंभ हुआ ।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय अब केवल शैक्षणिक ज्ञान का केंद्र नहीं रह गया है, यह व्यवहारिक जीवन के लिए आवश्यक कौशल, मूल्य और अवसर प्रदान करने वाला सशक्त मंच बन चुका है। दिशानयम प्लेसमेंट ड्राइव विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को उनकी रुचि और योग्यता के अनुरूप रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। रोजगार के अवसर उत्पन्न होने से विश्वविद्यालय के प्रति आकर्षण और भी बढ़ेगा। बताया कि प्लेसमेंट की प्रक्रिया बुधवार को भी जारी रहेगी। कार्यक्रम का संचालन तेजस्वी दुबे और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनीष पांडेय ने किया।

Gorakhpur DDU University Jobs

यह भी पढ़ें :- DDU University Gorakhpur : अब BA.SC के छात्र भी पढ़ सकेंगे,मनोविज्ञान,भूगोल।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

Leave a Comment

Gorakhpur News एक ही लड़के से दो छात्रों को हुआ प्यार.. फरार हो गई उसके साथ बिहार। Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई । 75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ? Gorakhpur News करवा चौथ के दिन प्रेमी संग देख रही थी चांद। और पति कर रहा था तलाश… थाने में हुआ भयंकर बवाल Gorakhpur News : तम्बाकू न देने पर , ईंट से घायल क्या और जान से मारने की धमकी दी , जानकर हो जायेंगे हैरान