Gorakhpur DDU University News :- विश्वविद्यालय में चोरी करते रंगेहाथ दबोचा गया कर्मचारी का बेटा ।

Gorakhpur DDU University News :- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में रविवार को एक कर्मचारी का बेटा बायोटेक्नोलॉजी विभाग में स्टेबलाइजर चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारियों ने उसे दबोचकर कैंट थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद ने कैंट थाना प्रभारी को तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now

सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ दिनों में विश्वविद्यालय परिसर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। अवकाश के दिनों में चोर एसी, स्टेबलाइजर और अन्य उपकरणों को निशाना बना रहे थे। इस स्थिति को देखते हुए रविवार को सुरक्षाकर्मी पूरी तरह सतर्क थे। सहायक सुरक्षा अधिकारी जगन्नाथ सिंह को सूचना मिली कि बायोटेक्नोलॉजी विभाग में चोरी हो रही है। सूचना मिलते ही सुपरवाइजर अवधेश कुमार पांडेय और तेजप्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसे तुरंत पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं :

पिछले कुछ समय में बायोटेक्नोलॉजी विभाग से 16 पंखे, चार स्टेबलाइजर, एक इन्वर्टर और एक बैटरी चोरी हो चुकी थी, जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये से अधिक थी। वहीं, होली की छुट्टियों के दौरान इग्नू केंद्र से छह, रक्षा अध्ययन विभाग से तीन और डीन साइंस कार्यालय से एक — कुल 10 एसी के आउटडोर यूनिट भी चोरी हो गए थे।मुख्य नियंता प्रो. गोपाल प्रसाद ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा टीम को सक्रिय किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप रविवार को एक आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है।

WhatsAppClick Here
InstagramClick Here
WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

Leave a Comment

Gorakhpur News एक ही लड़के से दो छात्रों को हुआ प्यार.. फरार हो गई उसके साथ बिहार। Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई । 75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ? Gorakhpur News करवा चौथ के दिन प्रेमी संग देख रही थी चांद। और पति कर रहा था तलाश… थाने में हुआ भयंकर बवाल Gorakhpur News : तम्बाकू न देने पर , ईंट से घायल क्या और जान से मारने की धमकी दी , जानकर हो जायेंगे हैरान