Gorakhpur Srishti Pilot News:यूपी के गोरखपुर निवासी पायलट सृष्टि तुली ने मुंबई में आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या हुई? यह एक सबसे बड़ी गुत्थी बनी हुई है जिसकी जांच पड़ताल जारी है हालांकि शुरू में सृष्टि के दोस्त आदित्य पंडित से पुलिस पूछताछ में आत्महत्या की बात सामने आई है लेकिन सृष्टि के परिजनों ने इस बात को पूरी तरह से नकारा है और कहा कि यह आत्महत्या नहीं यह एक सोच ही समझी मर्डर है।
सृष्टि के परिजनों ने उसकी आत्महत्या करने पर सीधे तौर से ना कर दिया है और कहा कि सृष्टि सुसाइड नहीं कर सकती उसका मर्डर हुआ है। परिजनों का कहना है कि सृष्टि सुसाइड कर ही नहीं सकती और उसके परिजन यह भी बता लग रहे हैं कि मर्डर से पहले सृष्टि को पूरी तरह से टॉर्चर किया गया है परिजनों के हिसाब से उसका दोस्त आदित्य पंडित ही “कातिल” है।
दरअसल या घटना गोरखपुर के आजाद चौक इलाके में रहने वाली एक पायलट सृष्टि दूरी बीते दिनों मुंबई के पवई स्थित फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला कासना आया है मिट्टी का के परिजन के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में दोस्त आदित्य पंडित ने बताया कि सृष्टि ने फ्लैट में चार्जिंग केबल को फंदा लगाकर फांसी लगा ली। आदित्य पंडित ने बताया कि जब उसे इस घटना का पता चला तो वह भाग कर आया दूसरी चाबी बनवा फिर दरवाजा खोलकर अंदर घुसा तब तक बहुत देर हो चुकी थी और सृष्टि अपनी जान गवा चुकी थी।
लेकिन परिजनों को हत्या का शक है उन्होंने आदित्य पर हिंसा और टॉर्चर करने का आरोप लगाया है फिलहाल मामले में जांच चल रही है पवई पुलिस ने पायलट सृष्टि तुली को आत्महत्या के लिए उकसाने की आप में दोस्त आदित्य पंडित को गिरफ्तार कर लिया है इसकी पूरी तरह से जांच की जा रही है।
आत्महत्या की थ्योरी पर उठ रहे हैं कई सारे सवाल ……
गोरखपुर में रह रहे सृष्टि के चाचा विवेक टोली ने कहा कि डाटा केवल या चार्जिंग केवल से कोई कैसे पंखे से लटक कर सुसाइड कर सकता है वही आदित्य पंडित के पास जब कभी तौर पर सृष्टि का फोन आया और उसने कहा कि वह आत्महत्या करने जा रही है तो आदित्य ने यह बात फौरन पुलिस को क्यों नहीं बताई। और वह खुद 35 किलोमीटर से दूर से फ्लैट पर क्यों आया दूसरी चाबी बनवा फिर दरवाजा खोल इतना टाइम उसने क्यों लगाया। इतना टाइम लगाने से अच्छा हुआ पुलिस को इन्फॉर्म कर सकता था।
वह कॉल विवेक तू लिप घटना के बाद बाद भी क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ की गई जिस चार्जिंग केबल को कठिन तौर पर सुसाइड में उसे किया गया है तो वह घटनास्थल के बजाय गैराज में मिली वहीं सृष्टि के फ्लैट की दूसरी चाबी भी पुलिस को नहीं मिली।
और तो सृष्टि की गलत अवस्था में मौत कैसे हुई उसकी लाश के साथ एवं घटनास्थल पर पूरी तरह से छेड़छाड़ की गई अगर सृष्टि का दोस्त सच बोल रहा है तो उसकी बातें सच क्यों नहीं लग रही है सभी चीज इधर-उधर क्यों है ।
परिजनों ने कहा सीएम योगी से लगाएंगे गुहार…..Gorakhpur Srishti Pilot News
सृष्टि के चाचा विवेक तुली ने कहा कि अगर वह न्याय नहीं मिला तो वह हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर गुहार लगाएंगे उन्हें भगवान पर पूरा भरोसा है और उनकी भतीजी सुसाइड नहीं कर सकती पुलिस को उसके रूम में कोई भी सुसाइड नोट भी नहीं मिला है सृष्टि पायलट बन गई थी और आदित्य पायलट का एग्जाम पास नहीं कर पाया था आदित्य पर हिस्सा के है उम्मीद है की मुंबई पुलिस स्कीम सच्चाई को सामने लाएगी और हमारी बेटी जी को इंसाफ दिलाएगी।
क्या कोई चार्जिंग केबल से आत्महत्या कर सकता है? विवेक दूरी ने कहा कि पुलिस पूछताछ में आरोही के बयान भी अलग-अलग है फिलहाल तो पोस्टमार्टम में हैंगिंग से देश की बात आई है लेकिन मिश्रा से सारी बात साफ होगी।
इसे भी पढ़े: गोरखपुर वालों को न्यू ईयर में मिल रही है सौगात, 3 घंटे में सफर पार, हो चुकी है लखनऊ एक्सप्रेस वे तैयार…..