किस दिन से होगी पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग 10 हजार स्क्रीन पे होगी रिलीज,पुष्पा 2:द रुल का ट्रेलर आते ही अल्लू अर्जुन के खिलाफ हुआ परिवार?किया ऐसा काम………

pushpa 2 advance booking : पुष्पा 2 द रूल इस साल की मच अपडेट फिल्मों में से एक है पटना में ग्रैंड इवेंट के दौरान इसका धमाकेदार टेलर को लांच किया गया था जिसे फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है।

WhatsApp Group Join Now

दर्शन की बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और इसी बीच एक खास खबर है की फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हो रही है जैसे-जैसे पुष्पा 2 रूल की रिलीज की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे फिल्म को लेकर उत्साह भी बढ़ता जा रहा है फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू होगी जो फैंस के लिए एक खास पल होने वाला है।

दर्शकों के बीच पुष्पा द रूल के प्रति जबरदस्त उत्साह को देखने को मिल रही है एडवांस बुकिंग काउंटरों का खुलना इसकी एतिहासिक रिकॉर्ड सेटिंग शुरुआत का संकेत माना जाने वाला है 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली पुष्पा टू द रूल का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर सुकुमार ने किया है और इसका निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने सुकुमार राइटिंग के साथ मिलकर किया है फिल्म का म्यूजिक टी सीरीज ने दिया है।

पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंडाना लीड रोल में नजर आने वाली है इस फिल्म का पहला पाठ 2021 में आया था जो सुपरहिट साबित हुआ था और हिंदी वर्जन जब रिलीज हुआ था तो यह नॉर्थ इंडिया में 1000 से भी कम स्क्रीन पर रिलीज हुई थी मगर बाद में इसे बढ़ाकर 1500 कर दिया था जिसकी वजह से यह हिट हुई थी आप पुष्पा 2 के मिलिए मार्क्स का नॉर्थ इंडिया में टारगेट 4500 स्क्रीन्स है यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 10000 स्किंस पर रिलीज हो रही है विकास ने यह कंफर्म कर दिया है कि पुष्पा 2 आई मैक्स और 3D दोनों पर ही रिलीज होगी।

pushpa 2 advance booking
pushpa 2 advance booking , pushpa 2 advance booking pushpa 2 advance booking pushpa 2 advance booking pushpa 2 advance booking pushpa 2 advance booking pushpa 2 advance booking pushpa 2 advance booking

अल्लू अर्जुन के खिलाफ खड़ा हुआ परिवार pushpa 2 advance booking

पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है मगर उनकी फैमिली मेंबर्स में से किसी ने भी इस क्षण मीडिया पर शेयर नहीं किया है करके ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसका खुलासा किया है उन्होंने लिखा मेगा फैमिली की अल्लू अर्जुन से जलन का प्रूफ यह है कि पवन कल्याण और रामचरण वरुण तेज साइन धर्म तेज और चिरंजीवी में से किसी ने पुष्प 2 के ट्रेलर को शेयर नहीं किया है लेकिन 5 दिसंबर को यह सारे एक दूसरे की बाहों में रोते नजर आएंगे क्योंकि पुष्पा 2 अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली है अल्लू अर्जुन नेशनल मेगा स्टार बन जाएंगे।

के आर के आर के का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इसे देखकर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं वह भी अपनी बात से सहमत हो रहे हैं पुष्पा 2 की बात करें तो इसका पहला पाठ भी सुपरहिट साबित हुआ था इसके बाद अल्लू अर्जुन साउथ के साथ बॉलीवुड में भी फेमस हो गए हर कोई उनका फ्रेंड बन गया है साथ ही रश्मिका भी इस फिल्म के बाद में स्टार बन गई है पुष्पा वन में संध का आइटम सॉन्ग था वहीं अब दूसरे पाठ में श्रीवल्ली अपने डांसिंग स्किल दिखाते नजर आएगी।

क्या आगे बढ़ जाइए बस में टोकरी रिलीज डेट

फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भी उनके पोस्ट पर प्रोडक्शन वर्क बाकी रह जाता है जिसमें काफी समय मार्क्स ने इसका पूरा ध्यान रखा है कि इस बार भैंस का दिन ना टूटे रिपोर्ट और रश्मिका मंदांना स्टार फिल्म पुष्पा तूने अपने ते दिन यानी की 5 दिसंबर 2024 को ही सिनेमाघर में रिलीज होगी।

साउथ सुपरस्टार अपनी फिल्म का प्रमोशन भी काफी ग्रैंड तरीकों से करने वाले हैं पटना में अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के बाद उन्होंने श्री लीला के साथ पुष्पा 2 का आइटम सॉन्ग चेन्नई में रिलीज किया अब उनका अगला बड़ा इवेंट कोलकाता में होने वाला है।

इसे भी पढ़े :साउथ के पुष्पा 2 सिनेमाघर में आने से पहले ही टिकट की प्री कलेक्शन अमेरिका में मचाई धूम 1.23 मिलियन रिलीज से पहले ही कमाई….

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

Leave a Comment

Gorakhpur News एक ही लड़के से दो छात्रों को हुआ प्यार.. फरार हो गई उसके साथ बिहार। Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई । 75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ? Gorakhpur News करवा चौथ के दिन प्रेमी संग देख रही थी चांद। और पति कर रहा था तलाश… थाने में हुआ भयंकर बवाल Gorakhpur News : तम्बाकू न देने पर , ईंट से घायल क्या और जान से मारने की धमकी दी , जानकर हो जायेंगे हैरान