Pushpa 2 :The Rule movie created a stir:साउथ स्टार अल्लू अर्जुन मोस्ट अवार्डेड फिल्म पुष्पा द रूल की रिलीज में बस कुछ ही दिन रह गए हैं । जैसे-जैसे दिन नजदीक आता जा रहा है,वैसे ही लोगों की बेसब्री बढ़ती जा रही है । रिलीज से पहले ही फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं । भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी इस फिल्म को लेकर एक असाइनमेंट और भी ज्यादा बढ़ती जा रही हाल में ही पुष्पा टू अमेरिका में सबसे तेजी से फ्री कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है।
अमेरिका में किस तरह पुष्पा तू धूम मचा रही है…
पुष्पा 2 अमेरिका में कमाई करने में नहीं थम रही है ।स्पीड पुष्पा का “वाइल्ड फायर मोड हो गया है ऑन” यह फिल्म की लाइन ही नहीं बल्कि यह असल में सामने दिखने लगा है । अमेरिका में हो रहे फिल्म के प्री सेल्स में किसने बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए । अभी तक पुष्पा 2 ने अमेरिका में 1.23 मिलियन डॉलर तक की कमाई कर चुकी है।
फिल्म रिलीज से पहले अमेरिका में प्री कलेक्शन टिकट…..
आखिरकार अमेरिका में 1.23 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई पुष्पा 2 फिल्म रिलीज होने से पहले ही कर ली । हाल में ही पुष्पा 2 के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यूजर्स प्री सेल्स के दौरान बने नए रिकॉर्ड की तस्वीरें शेयर की। इस तस्वीर में बताया गया की फिल्म उस में प्री सेल्स में मामले में 1.23मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। पुष्पा द रूल पहली ऐसी फिल्म है जिसने अभी तक उस में सबसे तेजी से प्री सेल्स में कमाई की । अभी तक टिकट अमेरिका में पुष्पा 2 के 45000 से ज्यादा टिकट बिक चुकी है फिल्म के प्रीमियम की बात करें, तो यह फिल्म अमेरिका में 4 दिसंबर को रिलीज होगी।
वही बात की जाए भारत में इसकी एडवांस बुकिंग का भी इंतजार की जा रही है । जहां अमेरिका में 4 दिसंबर को रिलीज होगी वही भारत में भी 5 दिसंबर को सिनेमाघर में दस्तक दे देगी। पुष्पा 2 के ट्रेलर को भी लोगों ने खूब पसंद किया फिल्म का ट्रेलर बिहार के पटना में लॉन्च किया गया था । जिस तरह से फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट है उसको देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई करने वाली है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंडाना और फायदाद बाजी से स्टार के लिए फिल्म में एडवांस बुकिंग में क्या कमाल करती है यह देखना लायक होने वाला है।
सिनेमाघर में पुष्पा 2 दिसंबर 4-5 को देखने को मिलेगी। 5 दिसंबर को पुष्पा 2 सिनेमा घरों में दस्तक दे देगी । इसमें फिल्म से लोगों से काफी उम्मीद है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोग अब इसकी एडवांस बुकिंग शुरू होना इंतजार में है। हालांकि भारत में अभी प्री बुकिंग शुरू नहीं है ।वही अमेरिका में उनकी टिकट प्री सेल्स की जा रही है इतना ही नहीं केवल अमेरिका में पैसे उसके दौरान पुष्पा 2 कमाल का रिकॉर्ड कायम की है । अमेरिका में 1.23 मिलियन की कमाई या फिल्म कर चुकी है अभी तक।
आखिरकार पुष्पा 2 का बजट कितना है….
पुष्पा 2 ट्रेलर का बजट 500 करोड रुपए बताई जा रहा है। कहां जा रहा है कि पहले पाठ के तुलना में यह बेहद ग्रैंड होने वाली है। क्योंकि कहा जाए तो पुष्पा 2 ट्रेलर नहीं बहुत ही वायरल हो इंस्टाग्राम पर हुआ जिसे कहा जा रहा है कि यह फिल्में बहुत ही हिट होगी।
पुष्पा 2 की कहानी क्या है….Pushpa 2 :The Rule movie created a stir
बच्चों की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से पुष्पा 2 की कहानी कर ली थी पुष्पा की शादी श्रीवल्ली के साथ होने के बाद उसकी पूरी जीवन बदल जाएगा। तो वहीं पुष्पा लाल चंदन के व्यापार में इतना आगे निकल जाए कि देश-विदेश शहर जगह उसके चर्चा होने लगेंगे।पुष्पा के आगे बढ़ाने अपराध की दुनिया में उसकी बढ़ती ताकत और सहयोगी और दुश्मनों द्वारा के साथ संघर्ष के दौरान उसके जटिल रिश्तों को दिखाया जाएगा ।वही पुष्पा 2 में विलेन की बात की जाए तो फहद फैजल की तो शोबिजगैलर की रिपोर्ट के अकॉर्डिंग उन्हें इस फिल्म के लिए महज 15 लाख में साइन किया गया है।
इसे भी पढ़े:यूपी में भाजपा ने 7 सीटों पर की जीत हसिल और कहां 32 साल बाद भाजपा की सरकार बनी….
8 thoughts on “साउथ के पुष्पा 2 सिनेमाघर में आने से पहले ही टिकट की प्री कलेक्शन अमेरिका में मचाई धूम 1.23 मिलियन रिलीज से पहले ही कमाई….”
Nice 👍