sharda sinha news :- मशहूर गायिका शारदा सिन्हा का वेंटिलेटर पर है.इसकी जानकारी उनके बेटे ने भावुक होते हुए बताया की मा वेंटिलेटर पर है.अनहोने बोला कि मा बहुत बारी लारै में जा चुकी है .प्रार्थना जारी रखिये इस बार मुस्किल है काफ़ी मुस्किल है.
सभी लोग प्रार्थना करें कि मां ठीक हो जाए।छठी मैया की पूजा के लिए सभी लोग प्रार्थना करें कि जल्दी ठीक हो जाए।
शारदा सिन्हा कौन है ?
(sharda sinha news) बता दे कि शारदा सिन्हा बिहार की प्रसिद्ध लोग गायिका है।
जिनकी सेहत काफ़ी ख़राब हो चुकी है। कुछ दिनों से पति बृज किशोर के निधन से वो सदमे में थी.शारदा सिन्हा कई दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं।अब उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर उनके बेटे अंशुमान ने माँ के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया गया। और कहा कि आप सभी प्रार्थना करें कि माँ इस लाराई से जल्दी बाहर आ जाए।
शारदा सिन्हा के बेटे ने अपडेट दिया और कहा कि आप सभी प्रार्थना करें। साथ ही कोई गलत खबर न फैलाए। डॉक्टर कोशिश कर रहे हैं डॉक्टर ने कहा कि मां की हालत खराब है। (sharda sinha news)
Also Read :- NZ Wins Mumbai Test: भारत में 24 साल बाद घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना
डॉक्टर ने बताया अचानक से केस बिगरा हैं.अभी सब कोशिश कर रहे हैं कि मा ठीक हो जाए।
अंशुमन ने बताया कि मैं लाइव आकर सच्ची बातें बता रहा हूं ताकि कोई गलत बात न फ़ैलाये.काम से काम येसी घरी में सब प्रार्थना कीजिए और गलत जानकारी को न फैलाइए.बहुत लंबा समय मेरी मां ने राज्य और देश को दिया है। आप सभी सुनने वालो कृपया मेरी मां के लिए प्रार्थना कीजिए। फिलहाल के लिए धन्यवाद जैसा आगे होगा मैं हाजिर रहूँगा।
छठी मैया के गीत गाने के लिए प्रसिद्ध sharda sinha news
शारदा सिन्हा की तबियत ख़राब सुन कर फैन भी गमगिन है.हर कोई उनकी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहा है ताकि जल्दी से जल्दी शारदा सिन्हा की तबीयत में सुधार हो।कमेंट सेक्शन में भी फैन ने लिखा कि मां छठी मैया शारदा सिन्हा को स्वस्थ्य करेगी। वही काई प्रशंसकों से उन्हें मिलने की इच्छा जतायी है।
अन्य जानकारी (sharda sinha news)
शारदा सिन्हा छठी मैया के गीत गाने में कभी मशहूर हैं .वो बिहार के समस्तीपुर से है.उनका जन्म 1 अक्टूबर 1952 को हुआ था.उनके पारिवारिक संगीत से संबंधित थे।शुरू से ही वो भोजपुरी और किसी भी भाषा में संगीत गाया करती थी पर उनको प्रसिद्ध छठी मैया के गीत गाने पे मिला।