Up cm yogi today news यह पूरा मामला मुंबई शहर की है। जहां एक महिला ने यूपी के योगी आदित्यनाथ को इस्तिफा न देने पर जान से मारने की धमकी दी। मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर महिला को गिरफ़्तार किया । महिला की उम्र 24 साल बताई जा रही है। अधिकारी ने बताया वो धाने जिला के उल्हासनगर जिले में रहती थी .उसके पिता लकरी के करोबार में है।
Up cm yogi today news
Up cm yogi today news :– पुलिस ने बताया कि महिला शिक्षित है पर मानसिक रूप से अस्थिर है । जिससे महिला को रिहा कर दिया गया ।
अधिकारी ने बताया की मुंबई यातायत पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर शनिवार को एक अनजान नंबर से संदेश आया कि अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिनों में इस्तिफा नहीं दिया तो उनको राकापा नेता बाबा सिद्दकी की तरह मार दिया जाएगा ।
पुलिस ने जँच के दौरन पता चला की ये संदेश खान ने ही भेजा था।
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Related
WhatsApp Group
Join Now