UP Under-19 Gorakhpur:- दोस्तों अगर आप गोरखपुर में रहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। उत्तर प्रदेश अंडर-19 वॉलीबॉल टीम में 7 से 11 नवंबर तक बरेली में आयोजित स्कूल Sports वालीबॉल चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर गोरखपुर के पांच खिलाड़ी को सिलेक्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि गोरखपुर के सभी खिलाड़ी 6 से 11 जनवरी तक विजयवाड़ा में आयोजित अंडर-19 स्कूल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी करेंगे ।
3 जनवरी को यह रवाना हो जाएगी ।
Also Read :- चौरी चौरा घटना (Chauri Chaura Incident): भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अहम मोड़
सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए टिप्स और ट्रिक
Top 5 Office Jobs in Gorakhpur अब तक का बेस्ट जॉब जल्दी देखे कैसे मिलेगी जॉब्स ।
जिला वालीबाल संघ के सचिव बैजनाथ मिश्र ने किन-किन खिलाड़ियों चयनित किया ।
जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव बैजनाथ मिश्र ने बताया चयनित खिलाड़ियों में गगहा की जीया गुप्ता, गोरखपुर की शालिनी यादव, गजपुर की पलक सिंह, मेहदिया गगहा की पिंकी सोनकर तथा राप्तीनगर गोरखपुर की दिव्या शामिल हैं। चयनित सभी खिलाड़ी वर्तमान में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज की छात्रा हैं। इनके चयन पर गोरखपुर वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। चयन पर आरएसओ आले हैदर, श्रीकुमार मिश्र, अजय राय, रविंद्र दूचे, संदीप पुंडीर, रमेश कुमार राय, रेखा यादव, रिया त्रिपाठी, रीवा शाही, मुकेश सिंह आदि ने बधाई दी। संवाद

वर्तमान में चयनित सभी खिलाड़ी किस कॉलेज की छात्र हैं।
मेरे प्रिय वाचक मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि जो उत्तर प्रदेश अंडर-19 बॉलीवुड टीम में शामिल है ,वह सभी वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज की छात्रा हैं ।
गोरखपुर के सभी खिलाड़ी के चयनित पर किसने दी बधाई ।
UP Under-19 Gorakhpur : दोस्तों मैं आपको जानकारी के लिए बता दो जब गोरखपुर के सभी खिलाड़ी उत्तर प्रदेश अंदर-19 बॉलीवुड टीम में शामिल हुए तब गोरखपुर वॉलीबॉल के सभी खिलाड़ियों ने प्रसन्नता व्यक्त चयन पर आरएसओ आले हैदर, श्रीकुमार मिश्र, अजय राय, रविंद्र दूचे, संदीप पुंडीर, रमेश कुमार राय, रेखा यादव, रिया त्रिपाठी, रीवा शाही, मुकेश सिंह आदि ने बधाई दी।
1 thought on “Gorakhpur Sports News UP अंडर-19 वॉलीबॉल टीम में गोरखपुर के पांच खिलाड़ी चयनित ।”