आरोपी का नाम रंजीत था । प्रतियोगि परीक्षा की तैयारी करता था सफल न होने की वजह से मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा था। और गांव के बच्चे को ट्यूशन पढ़ता था ।
जब बच्चा खेल रहा था तो इनका पड़ोसी रंजीत ने बिना किसी कारण ईट चला कर मासूम को मार दिया सर में ईट लगने के कारण पूरा खून से लटपट हो गया , लोगों का शोर सुन उनके परिवार वाले आए और विद्यांश को लेकर सियचसी पांचवा बांसगांव गए ।
SSP डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि बांसगांव के डेढ़ वर्ष के बिद्यांश को ईट मार कर हत्या का मामला सामने आया है,
जिस युवक पर आरोप है वह बच्चों के साथ ही खेलता था ।
उसने यह घटना क्यों की है,
इसकी जांच की जा रही है, आरोपी
इसकी जांच की जा रही है, आरोपी
इसकी जांच की जा रही है, आरोपी
पुलिस के हिरासत में है । और करवाई की जा रही है ।
इसकी जांच की जा रही है, आरोपी
इसकी जांच की जा रही है, आरोपी