नोएल टाटा, रतन टाटा के पिता नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोन से जन्मे हैं

परिवार का हिस्सा होने के कारण उत्तराधिकारी में नोबेल टाटा का नाम काफी ज्यादा लिया जा रहा है।

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि रतन टाटा किसी परिचय के मोहताज नहीं है।

इसलिए भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दिग्गज कारोबारी रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं है

और पूरी दुनिया शोक मना रही है।

86 साल की उम्र में रतन टाटा ने बुधवार रात 11:30 पर उन्होंने आखिरी सांस भारी।

रतन टाटा कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

और मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा था।

पर रतन टाटा के यूं ही चले जाने पर पूरा देश गम का माहौल बन चुका है। और उनके करीबी लोग चाहने वाले लोग बहुत याद कर रहे हैं।

साथ ही लोग लोगों के मन में अब यह सवाल भी उठ रहा है कि ,रतन टाटा जी का अगला उतराअधिकारी यानी कि अगला वारिस कौन होगा ।

और 3800 करोड रुपए की संपत्ति का वारिस कौन होगा।

आखिर कौन होगा रतन टाटा जी का वारिस ?

आखिर कौन होगा रतन टाटा जी का वारिस ?

जैसा कि दोस्तों हम सब जानते हैं कि रतन टाटा जी ने कोई शादी नहीं की थी

इसलिए उनकी कोई संतान भी नहीं है।

इसी को लेकर काफी ज्यादा लोग बात कर रहे हैं इस समय रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा संभावित:

उत्तराधिकारियों में टॉप चल रहे हैं ।

To  swip up now