Gorakhpur news:आयुष विश्वविद्याल में योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश……30 नवंबर तक हर हाल में निर्माण कार्य पूर्ण हो…..

Ayush Vishwa Vidyalay Gorakhpur :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचें। यहाँ सबसे पहले भटहट स्थिर प्रदेश के आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।यहां के संस्था कार्यदायी पर सख्त आदेश दिया गया कि 30 नवंबर तक बचे हुए संपूर्ण कार्य पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि दिसंबर माह में भव्य उद्घटन कराया जाए। काम पूर्ण न किये जाने पर यहा के कार्यवाई पर सख्त कार्यवाई की जाएगी |

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

दिसंबर माह में उद्घाटन से पहले हो निर्माण कार्य संपूर्ण….

योगी आदित्यनाथ ने आयुष विश्वविद्याल के निरीक्षण के दौरन आयुष विश्वविद्याल का सबसे सबसे पहले भौतिक प्रगति की जानकारी ली | संस्था के कुलपति तथा संस्था के कार्यदयी  से बात करते हुए परशाशनिक भवन पहुचे। मुख्यमंत्री ने जब भवन निर्माण के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि लिफ्ट लगनी थी और कुछ शेष काम बचे हुए हैं। सीएम ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि 30 नवंबर तक काम हो जाना चाहिए, जिससे दिसंबर माह में उद्घाटन का काम हो जाए |Ayush Vishwa Vidyalay Gorakhpur

Ayush Vishwa Vidyalay Gorakhpur
Gorakhpur Ayush Vishwakarma Vidyalya

Also Read :- यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई ।

Ayush Vishwa Vidyalay Gorakhpur

Gorakhpur में सिर्फ एक अक्षर गलत होने जाने के कारण हुआ 2.5 करोड़ का नुकसान, पूरा मामला जानकर हो जायेंगे हैरान
  अरविंद केजरीवाल को बीजेपी ने मरने की कोशिश की…भरके संजय सिंह


आयुष विश्वविद्यालय में ग्रीन कैम्पस…

सीएम ने भवन निर्माण का निरीक्षण किया और बाहर परिसर में पौधे लगाने का भी निर्देश दिया,साथ ही इसे विकसित करने को कहा गया और आदेश दिया कि ये व्यवस्था का विकास हो जिसका भविष्य वाटरलोंगिग न हो |

नेचुरोपैथी में 12 पढ्याकर्म …Ayush Vishwa Vidyalay Gorakhpur

मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे दक्षिण भारत के प्रमुख आयुष संस्थानों के पाठ्यक्रम मॉडल के बारे में भी जानकारी जुटाएं। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय की आगामी योजना में आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी, योग और नेचुरोपैथी के 12 पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है।निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक में आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एके सिंह, पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, आनंद शाही, आयुष, लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिलाधिकारी, एसएसपी आदि उपस्थित रहे।

आपके लिए : दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें, ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!Ayush Vishwa Vidyalay Gorakhpur

Ayush Vishwa Vidyalay Gorakhpur

WhatsApp Group Join Now

related post

2 thoughts on “Gorakhpur news:आयुष विश्वविद्याल में योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश……30 नवंबर तक हर हाल में निर्माण कार्य पूर्ण हो…..”

Leave a Comment

Gorakhpur News एक ही लड़के से दो छात्रों को हुआ प्यार.. फरार हो गई उसके साथ बिहार। Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई । 75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ? Gorakhpur News करवा चौथ के दिन प्रेमी संग देख रही थी चांद। और पति कर रहा था तलाश… थाने में हुआ भयंकर बवाल Gorakhpur News : तम्बाकू न देने पर , ईंट से घायल क्या और जान से मारने की धमकी दी , जानकर हो जायेंगे हैरान