कहा क्या हुआ
इसराइल और ईरान के बीच में युद्ध को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन
घासीकटरा चौराहे पर पिछले दिनों से दिशा फाउंडेशन ने प्रदर्शन करने के साथ ही पोस्ट में लहराया है। जब पुलिस को पता चला कि प्रदर्शन लहरा रहे हैं तो मौके से निकल गए। जब दरोगा के गवाही पर तिवारी पूर्व थाना पुलिस ने दिशा फाउंडेशन के जिला प्रभारी समेत आठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है।
इसराइल और ईरान के बीच में युद्ध को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन
गोरखपुर में इजरायल और ईरान के बीच के युद्ध के साथ ही अति नरसिंह आनंद सरस्वती के खिलाफ हो रहे हैं प्रदर्शन को लेकर गोरखपुर पुलिस बहुत बेहद सतर्क है।
गोरखपुर पुलिस ने इजरायल के विरुद्ध में नुक्कड़ नाटक करने वाले दिशा फाउंडेशन के आठ सदस्यों के खिलाफ मुकदमा गर्म दर्ज कर दिया । वहीं पादाधिकारी इसे अभिव्यक्त और आज़ादी पर हमला बता रहे हैं।
घासीकटरा चौराहे पर दिशा फाउंडेशन ने क्या किया ?
जब घासीकटरा चौराहे पर कुछ दिनों से दिशा फाउंडेशन ने प्रदर्शन करने के साथ ही पोस्ट लहरा रहे हैं। जब पुलिस को पता चला कि प्रदर्शन करने वालों मौके से निकल गए।
तिवारीपुर थाना पर जब दरोगा की तारीख पर पुलिस ने दिशा फाउंडेशन की जिला प्रभारी समेत 8 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है । तिवारीपुर के घासीकटरा पुलिस चौकी पर तैनात पर दरोगा हिमांशु शेखर तहरीर में लिखा है कि रविवार शाम हुआ क्षेत्र में भ्रमणशी थे, जब सूचना मिली कि दिशा फाउंडेशन किस जिला प्रभारी अंजलि अपनी सहयोगी रूबी, सौभाग्य ,सुमन ,अदिति दीपक ,धर्मराज के साथ इजरायल के विरोध और फिलीस्तीन के समर्थन में बहुत बवाल कर रहे हैं इसके लिए किसी सक्षम अधिकारी से उन्हें अनुमति नहीं ली है बवाल के दौरान ही वह इसराइल के विरोध में पोस्ट सभी जगह लहरा रहे हैं इन लोगों का बवाल निषेधाज्ञा उल्लंघन होने के साथ लोगों को भड़काने जैसे लग रहे हैं।
यह भी पढ़े:- गोरखपुर न्यूज पुलिस ने 11 ट्रैक्टर ट्राली को लगाया चालान ,लगाया जुर्माना जारी रहेगी करवाई।
किसपे था कार्यवाही की ?
यति नर्सिंगहाननंद सरस्वती को बयान को लेकर पुलिस पैगंबर के खिलाफ मुस्लिम वर्ग में आक्रोश है। जिलाधिकारी कार्यालय से जुड़े एकता कमेटी इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी हिंदू मुस्लिम के खिलाफ बहुत नारेबाजी की , फिर एसडीएम आरती साहू को राष्ट्रपति को संबोधित करके सैपा गया और रासुका के तहत सजा की मांग की गई है। वहीं पर सिया फेडरेशन ने एसपी सिटी अभिनव त्यागी को ज्ञापन सौंप नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें, ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!
सभी सोशल मीडिया का लिंक नीचे दिया गया है !
-
रतन टाटा के लिए सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर दुआएं कीं, यह है हमारे देश की खूबसूरती!
-
टाटा ट्रस्ट के सभी युवा मैनेजर व दोस्त शांतनु, रतन टाटा जी के निधन पर भावुक हुए और दिल छू देने वाली बातें कहीं।
-
Ratan Tata Success Story पढ़िए कैसे बनाई थी परिवार को बारिश में भीगते देखर देश की सबसे सस्ती कार।
1 thought on “गोरखपुर न्यूज़ इजराइल के विरोध में नुक्कड़ नाटक,दिशा फाउंडेशन के आठ सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही”