एक वीडियो हुआ वायरल जिसमें सीएम योगी को एक बच्ची ने कहा आप देश के प्रधानमंत्री होते हंसते हुए जवाब में सीएम योगी ने दिया जवाब……

CM Yoji Latest News :- लखनऊ में शनिवार को गोमती पुस्तक उद्घाटन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दिलचस्प एवं भावुक पर साझा किया जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को चॉकलेट एवं किताबें का वितरण किया इस वितरण के दौरान एक बच्ची ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा कि आप जैसा ही देश का प्रधानमंत्री हो। यह सुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुस्कुराए और उन्होंने तुरंत जवाब दिया देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा मिलना चाहिए मुझे जैसा नहीं हालांकि बच्ची ने प्रधानमंत्री के जगह मुख्यमंत्री का संबोध किया था योगी आदित्यनाथ ने हंसते हुए जवाब को देखकर बात को हल्का कर दिया।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
CM Yoji Latest News
CM yogi what said to illegal land & traitor 

Punjab विधानसभा उपचुनाव: केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के विवादित बयान पर हंगामा, किसानों की तालिबान से तुलना

उद्घाटन के दौरान सीएम ने बच्चों को क्या संबोधित किया…..CM Yoji Latest News

CM Yoji Latest News :- इसी अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ पाठ्यक्रम की किताबें नहीं नहीं बल्कि रचनात्मक किताबें भी मिलनी चाहिए इससे बच्चों के भीतर नए विचार भावनाओं का विकास होगा उन्होंने कहा कि वैदिक काल की शिक्षा व्यवस्था और पठन-पाठन बहुत सुंदर था हमें उनसे प्रेरणा लेना चाहिए।

इस महोत्सव के दौरान और किस-किस चीज का उद्घाटन किया गया……

CM Yoji Latest News :-  गोमती पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुआ और मुख्यमंत्री ने इस दौरान यूपी की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रॉनिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही आकांक्षा पाठ का भी शुभारंभ किया यह महोत्सव 17 नवंबर तक चलेगा और इसमें 1000 से अधिक लगाए गए हैं जिसमें 200 से अधिक प्रकाशक भी शामिल होंगे यह महोत्सव पूरी तरह से टिकट फ्री है जिससे सभी लोग इसका हिस्सा बन सकते हैं और विभिन्न प्रकार की किताबे से लाभ उठा सकते हैं।

Viral news सीएम योगी

WhatsApp Group Join Now

related post

4 thoughts on “एक वीडियो हुआ वायरल जिसमें सीएम योगी को एक बच्ची ने कहा आप देश के प्रधानमंत्री होते हंसते हुए जवाब में सीएम योगी ने दिया जवाब……”

Leave a Comment