Film like shooter shoot on car एकदम फिल्मी अंदाज में गोरखपुर में कार पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां ।
6 से 7 राउंड फायरिंग होने के बाद भी कार में बैठे व्यक्ति बाल बाल बच गया और गोली की आवाज जैसी सुनाई दी हड़कंप मच गया, सभी लोग अपने आप को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
बाइक पर सवार बदमाशों ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गिड़ा थाना क्षेत्र के वीआईपी इलाके सर्किट हाउस के पास ताबड़तोड़ गोलियों की वर्षा करके दहशत फैला दिया। कार पर गोलियों के कई सारे निशान है , लोगों का कहना है कि कार के छत पर सात राउंड फायरिंग हुई, कार में जो व्यक्ति बैठा था वह बाल बाल बच गया ।
जैसे ही गोलियों की आवाज सुनाई दी लोगों में हड़कंप मच गया लोग इधर-उधर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
और रामगढ़ झील के आसपास के सभी इलाकों में चंद सेकंड में सन्नाटा का मौहल बन गया ।
- Film like shooter shoot on car , Film like shooter shoot on car , Film like shooter shoot on car , Film like shooter shoot on car
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर
सीओ कैंट योगेंद्र सिंह और गिड़ा के थानेदार चितवन कुमार भी घटना की जानकारी सुनते ही , मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की, बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में कुछ दिन पहले विवाद हुआ था, जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया।
गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के विनय कनौजिया किसी काम से गोरखपुर सर्किट हाउस पहुंचे थे। इसी दौरान दो युवकों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी गोलियों की आवाज सुनकर चारों ओर हड़कंप मच गया। और हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए और घटना की खबर सुनते ही सीओ कैंट मामले की जांच करके लोगो से पूछताछ करके , जिस गाड़ी पर गोली लगी है उसको गिड़ा के थाने में खड़ी करा दी है।
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें, ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!
सभी सोशल मीडिया का लिंक नीचे दिया गया है !
-
Realme 14X 5G Launched in India with IP69 ratings
-
Top 5 Office Jobs in Gorakhpur अब तक का बेस्ट जॉब जल्दी देखे कैसे मिलेगी जॉब्स ।
-
Top 5 Jobs in Gorakhpur अच्छी सैलरी के साथ अभी पाए नौकरी।
1 thought on “एकदम फिल्मी अंदाज में गोरखपुर में कार पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां ।”