गोरखपुर 15 करोड़ का कारोबार , तेज बारिश के कारण हुआ प्रभावित
गोरखपुर में लगातार बारिश के कारण साहबगंज मंडी और महेवा थोक मंडी में कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है। बारिश का पानी लग जाने के कारण महिमा थोक मंडी में खरीदार नहीं आ रहे हैं, सभी दुकानों में पानी घुसने की वजह से आलू प्याज सड़ने लगा है। वहीं पर शाहगंज मंडी में बारिश के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है। 2 दिन में दोनो मंडियों में करीब 15 करोड़ का कारोबार नुकसान हुआ है।
मंडी के सभी थोक विक्रेता बताते हैं कि सामान्य दिनों में साहबगंज में 18 से 20 करोड रुपए का और महेवा मंडी में 10 से 12 करोड रुपए का कारोबार होता है लेकिन बारिश के चलते खरीदार नहीं आ रहे हैं और गाड़ियां भी बुरी तरह से फांसी हुई है पूरा कारोबार 25% तक हो रहा है ,इस हिसाब से महेवा में 5 से 6 करोड़ और साहबगंज मंडी में 9 से 10 करोड़ का कारोबार नुकसान हुआ है ।
महेवा मंडी में शनिवार को 5 से 7 तक आलू प्याज हरी मिर्च फल दाल और तेल लगी गाड़ी खड़ी थी। मकसूद व्यापारी ने बताया कि बारिश में बहुत व्यापारी माल उतरवाने से बहुत डर रहे हैं। डर यह है कि कच्चा माल तो सड़ने लगेगा। उनका कहना है कि सभी बुरे भीग गए हैं और सड़ने लगे हैं दुकानों में पानी घुस जाने के कारण और तेल के व्यापारी पवन सिंघानिया ने बताया कि तेल का गत्ता पानी से पूरा खराब हो गया है बर्बाद हो गया है खरीदारों को बिना gatte की तेल कैसे दें, इसकी चिंता बहुत ज्यादा हम लोगों को सता रही है।
संजय सिंघानिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और दाल के व्यापारी का कहना है की, बारिश के पानी से दाल का बोरा भीग चुका है, दाल खराब होने शुरू हो गई है , बारिश अब नहीं रुकी तो बहुत नुकसान हो जाएगा, सब्जी के व्यापारी रमजान मेकरानी ने बताया कि एक ट्रक हरी सब्जी मंगवाया है, बारिश हो जाने के कारण खरीदार नहीं आ रहे हैं, अब तो पूरा पूंजी निकलना मुश्किल हो जाएगा। वरना सब्जियां खराब हो जायेंगी।
सभी व्यापारी साहब गंज मंडी में परेशान , मंगाया फलाहार पूंजी
साहिबगंज मंडी में बाहर से माल लेकर आई गाड़ियां सभी खड़ी हैं क्योंकि बारिश की वजह से बिक्री नहीं हो रही है चेंबर ऑफ कॉमर्स साहबगंज के अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और सभी फलाहार का सामान व्यापारियों ने मंगाया है, बारिश की वजह से बिक्री बंद है । सबको डर लग रहा है कि कहीं पूंजी ना फंस जाए । महामंत्री कमलेश अग्रवाल जी का कहना है की मंडी में दो दिनों से कारोबार एक तरह से बंद हुआ पड़ा है, बारिश में बिक्री ना होने से माल भी फस गया है नवरात्रि के लिए लोगों ने मूंगफली , तिन्न का चावल , कटु का आटा आदि मंगा लिया है , यही समय है बिक्री का वरना पूंजी फस जाएगी।
लगभग 5 करोड़ का बारिश से कारोबार नुकसान हुआ है, बारिश से बाहर आने वाली गाड़ियां भी रुकी ही रुकी हुई है, स्थिति फिर से सम्मान हो जाएगी अगर बारिश बंद हो जाएगा तो।
दोस्तों यैसी ही गोरखपुर से रिलेटेड न्यूज सबसे पहले पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का नोटिफिकेशन ऑन कर ले , और सभी सोशल मीडिया हैंडल पर हमें फॉलो कर लें , ताकि सबसे पहले न्यूज़ आपको मिले ।
-
गोरखपुर में बोलोरो सवार 1 युवक का अपहरण करके हत्या की।
-
गोरखपुर एम्स में नया बवाल शुरू हो गया इंटर्न और छात्रों का डांसर सोंग वीडियो हुआ वायरल 1
-
गोरखपुर में , 50 हजार नारियल की खपत रोज हो रही है और 30 फीसदी तक कीमतें बढ़ी।
1 thought on “गोरखपुर 15 करोड़ का कारोबार , तेज बारिश के कारण हुआ प्रभावित”