Gorakhpur Nauratri News
Gorakhpur Nauratri News
नवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर में नारियल और ड्राई फ्रूट का कीमत 30% से अधिक बढ़ चुकी है । पिछले साल जहा 20 से 22 रुपए में बिकता था इस साल 30 से ₹33 रुपए में मिल रहा है।
रोज़ कितना नारियल खपत हो रहा
गोरखपुर बीते हुए वर्ष एक नारियल थोक में जहां भी से 22 रुपए में बिक रहा था । वहीं इस बार महेवा में ₹30 से ₹33 रुपए में बिक रहा है मंदिर में सामान्य साइज का नारियल ₹40 से ₹50 में बिक रहा है, लोगों का अनुमान है कि मंदिरों और घरों में पूजा में रोज 50 हजार की नारियल खपत हो रही है।
नारियल कहां से आता है।
केरल तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से जनरल और जाता वाला नारियल आता है इस वर्ष इंपोर्ट ड्यूटी के चक्कर में कीमत पिछले साल की तुलना में बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं और बताया जा रहा है कि, महेवा में इन दोनों रोज दो से तीन ट्रक नारियल की खपत हो रही है मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि एके ट्रक में लगभग 25 तन नारियल आता है। नारियल के थोक कारोबारी संजय शुक्ला का कहना है कि 10 दिनों पहले नारियल की कीमत थोक में ₹30 से ₹36 तक थी, लेकिन सोमवार को नारियल ₹30 से ₹32 रुपए बिकी हैं ।
नारियल कब से कब तक रहता है।
बताया जा रहा है कि नारियल एक से सवा महीने तक खराब होता ही नहीं है । ऐसे में कारोबारी पर्याप्त मात्रा में मंगा लेते हैं। और कार्य कारीगर लोग बता रहे हैं की छठ को लेकर जटा का नारियल अभी से ऑर्डर दे दिया गया है, ताकि आगे कोई परेशानी ना हो , जटा नारियल वर्तमान में ₹24 से ₹28 रुपए में बेचा जा रहा है, लेकिन आगे जाकर पता नहीं क्या हो जाएगा।
दुर्गा मंदिरों पर साइज के हिसाब से कीमतें
तरकुलहा में 50 से अधिक दुकानों पर रोज तीन से 4000 नारियल के बिक्री हो रही है बुढ़िया माई स्थान काली मंदिर से लेकर सभी प्रमुख मंत्रियों के सामने दबा के नारियल की बिक्री हो रही है। मंदिर परिसर में कारोबारी संभालने वाले राजेश कुमार जायसवाल ने बताया है कि, नारियल किलो के हिसाब से खरीद कर आता है, एक बोरे में 80 से 150 नारियल आता है , और हम लोग साइज के हिसाब से नारियल का कीमत तय करके बेचते हैं।
यह भी पढ़े :–गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसे सिकरीगंज तक दौड़ेंगे , अब ग्रामीणों को मिलेगी आरामदायक यात्रा
Gorakhpur Nauratri News , Gorakhpur Nauratri News , Gorakhpur Nauratri News , Gorakhpur Nauratri News , Gorakhpur Nauratri News , Gorakhpur Nauratri News
कपूर और चुनरी की बड़ी मांग
घर घर में इस समय नवरात्रि कलश स्थापना और जगह-जगह दुर्गा पूजा की धूम से मां की चुनरी से लेकर कपूर की भी मांग बढ़ गई है, अनिल कुमार जायसवाल थोक के कारोबार बताते हैं कि ,गोरखपुर कपूर उत्पादन का बहुत बड़ा केंद्र है। नवरात्रि के समय कपूर की मांग 10 गुना बढ़ जाती है और बढ़ भी गई है।
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें, ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!
सभी सोशल मीडिया का लिंक नीचे दिया गया है !
1 thought on “गोरखपुर में , 50 हजार नारियल की खपत रोज हो रही है और 30 फीसदी तक कीमतें बढ़ी।”