सार
11 ट्रैक्टर ट्राली को लगाया चालान
11 ट्रैक्टर ट्राली को लगाया चालान
तेज रफ्तार और बिना रिफ्लेक्टर वाले ट्रैक्टर ट्राली के खिलाफ गोरखपुर के पुलिस ने कार्यवाही की और 11 ट्रैक्टर ट्राली के चालान काटे गए और उन पर रिफ्लेक्टर लगाने को कही है।
और सुरक्षित के लिए पुलिस ने डीएल……
कैसे क्या हुआ ?
तेज रफ्तार और दो ट्रैक्टर ट्राली के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने हमेशा और जिले में नो एंट्री की घुसने पर वाहनों का चालान काटकर पुलिस ने जुर्माना वसूल किया है ,ट्रैफिक एसपी संजय कुमार बताया है ,कि ओवरलोडिंग वाहनों सहित अन्य की जांच की जाएगी । इसको लेकर पुलिस ने कार्यवाही की है।
11 ट्रैक्टर ट्राली के खिलाफ कार्यवाही क्योंकि ?
11 ट्रैक्टर ट्राली के खिलाफ कार्यवाही की है, क्योंकि पता चला है कि सोमवार को यातायात पुलिस ने शहर क्षेत्र में जांच की है। पुलिस की जांच करने के बाद सभी वाहन चालकों को लिहाज से रिफ्लेक्टर लगवाने की हिदायत दी है, और चालकों को डीएल लेकर चलने को निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें:– बच्चा चोरी, झंगहा क्षेत्र में, शक में महिला और पुरुष हिरासत में
यातायात पुलिस के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय, अजीत कुमार पांडेय ने क्या कहां ?
मनोज कुमार राय और अजीत कुमार पांडे यातायात पुलिस के प्रभारी निरीक्षक और अन्य यातायात पुलिस कर्मियों ने सड़क सुरक्षा पकवाड़ा के छठवें दिन पहले पैडलेगंज टीपी नगर रोड और शहर के भीतर अलग-अलग जगह पर जो जो वहां नो पार्किंग में खड़ी थी उनके ऊपर कारवाई की है और पुलिस टीम ने 257 वाहनों का एमबीएक्ट के तहत चालान काटा है, 7 वाहनों को यार्ड में लेकर सीज कर दिया है।
-
चौरी चौरा घटना (Chauri Chaura Incident): भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अहम मोड़
-
सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए टिप्स और ट्रिक
-
सर्दियों में त्वचा की देखभाल ऐसे करे 100% Working टिप्स और ट्रिक्स
1 thought on “गोरखपुर न्यूज पुलिस ने 11 ट्रैक्टर ट्राली को लगाया चालान ,लगाया जुर्माना जारी रहेगी करवाई।”