गोरखपुर में सस्पेंड सिपाही में डॉक्टर के चेंबर में हथौड़े से से किया जानलेवा हमला
गोरखपुर में मशहूर गैस्ट्रो रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुज सरकारी के कैबिन मैं घुस एक सस्पेंड सिपाही ने उन पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया सर में गहरी चोट लगने के कारण डॉक्टर घायल हो गए। जब स्टॉफ को प
पता चला की डॉक्टर को सिपाही ने हथौड़े से वार किया है तो स्टॉफ ने भी सिपाही को पकड़ के पीट दिया और सिपाही को पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया ।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर के गोरखनाथ में ट्रक से दबाने से मजदूर की मौत
पंकज कुमार उप पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है, और खलीलाबाद का रहने वाला है उसकी पोस्टिंग बलिया जिले में है। पंकज के पत्नी को पेट से जुड़ी कुछ बीमारी थी
।
वह कैंट इलाके में छात्र संघ चौराहे के पास क्लीनिक चलाने वाले डॉ. अनुज सरकारी के यहां पत्नी का इलाज कराया था। गुरुवार की शाम को पत्नी को दिखाने आया था। अल्ट्रासाउंड के पैसे को लेकर विवाद के बाद गुस्से में आकर सिपाही ने डॉक्टर को धक्का दे दिया था। फर जब स्टॉफ को पता चला तब स्टाफ ने मिलकर सिपाही की जमकर पिटाई कर दी थी। और उसके सिर में घाव लग गया था ।
विवाद थाने में पहुंच कर आपस में समझौता हो गया था । लेकिन गुरुवार के घटना को लेकर सिपाही पंकज ने एक बार फर से शुक्रवार को डॉक्टर के कैबिन में हथौड़ा लेकर पहुंचा और इस बार डायल 112 को बुला कर गया था क्योंकि उसको पता था कि अगर अकेले जाऊंगा तो डॉक्टर के कैबिन तक नहीं जाने दिया जाएगा और दावा के झोले में एक हथौड़ा छिपा का ले गया था ।
और उस हथौड़े से डॉक्टर पे 2 बार जानलेवा हमला कर दिया , डॉक्टर को सिर पे हथौड़े से लगाने के कारण बहुत घायल हो गए और कनपटी पे चोट लग गई , उसके बाद डायल 112 के अन्य सिपाही पंकज को देखकर सन्न हो गए और कैसे भी करके सिपाही पंकज को काबू में किया ।
इधर गुस्से में आकर डॉक्टर के स्टॉफ ने की जमकर पिटाई कर दी । इस विवाद को सुनने के बाद इंस्पेक्टर कैंट के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पीआर SSP डॉ. गौरव ग्रोवर मौके पीआर पहुंच कर डॉक्टर से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली । और कैबिन के लगे CCTV कैमरे की जांच कर करवाई का निर्देश दिया ।
डॉक्टर के पक्ष को लगा कि पंकज अपने साथ पुलिस कर्मियों को बुलाकर हमला करने आया है । थाने में पहली दी गई शिकायत में डायल 112 के दोनो सिपाहियो को पंकज का साथी बताते हुए आरोपी बताया था । हालाकि बाद में जब मामला अच्छे से समझ में आया तो पता चला तब उन्होने अन्य सिपाहियो का कटवा दिया ।
सिपाही पंकज कुमार नौकरी से गैर हाजिरी पर सस्पेंड चल रहा था।
आरोपी सिपाही पंकज कुमार की बलिया जिले में तैनात है। अपनी पत्नी की बीमारी को लेकर के पंकज बहुत ज्यादा परेशान था। इसी के कारण गैर हाजिरी चल रहा था जिसकी वजह से उसे सस्पेंड कर दिया गया था।
वर्तमान में वह घर पर रखकर अपनी पत्नी का इलाज कर रहा था ।
Source From Livehindustan.com
-
Gorakhpur Moll jobs 10 हजार तक महीना मिलेगा।
Moll Jobs in Gorakhpur :- दोस्तों अगर आप गोरखपुर में मॉल मे रहने का नौकरी करना चाहते है, तो आपके लिए ,एक बहुत ही अच्छा वेकैंसी आ गई है , जिसे आप करके महीने के कम से कम 7 से 10 हजार तक मिलेगा, आज के इस आर्टिकल में मॉल Jobs के बारे में संपूर्ण जानकारी दिए है…
-
Delivery Boy jobs in Gorakhpur 8 हजार महीना साथ में तेल अलग से फ्री मिलेगा।
Delivery boy jobs in Gorakhpur :- दोस्तों अगर आप गोरखपुर में डिलीवरी बॉय का नौकरी करना चाहते है, तो आपके लिए ,एक बहुत ही अच्छा वेकैंसी आ गई है , जिसे आप करके महीने के कम से कम 8 हजार + तेल तक मिलेगा, आज के इस आर्टिकल में Delivery boy jobs in Gorakhpur के बारे में संपूर्ण…
-
Gorakhpur Jobs रहना खाना कपड़ा सब फ्री ,7 हज़ार महीना अलग से।
Gorakhpur jobs for fresher :- दोस्तों अगर आप गोरखपुर में नौकरी करना चाहते है, तो आपके लिए ,एक बहुत ही अच्छा वेकैंसी आ गई है , जिसे आप करके महीने के कम से कम 5 से 7 हजार + रहना, खाना, कपड़ा सब फ्री में मिलेगा, आज के इस आर्टिकल में Jobs के बारे में संपूर्ण जानकारी…
1 thought on “गोरखपुर में सस्पेंड सिपाही में डॉक्टर के चेंबर में हथौड़े से से किया जानलेवा हमला”