गोरखपुर में सस्पेंड सिपाही में डॉक्टर के चेंबर में हथौड़े से से किया जानलेवा हमला

गोरखपुर में सस्पेंड सिपाही में डॉक्टर के चेंबर में हथौड़े से से किया जानलेवा हमला

गोरखपुर में मशहूर गैस्ट्रो रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुज सरकारी के कैबिन मैं घुस एक सस्पेंड सिपाही ने उन पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया सर में गहरी चोट लगने के कारण डॉक्टर घायल हो गए। जब स्टॉफ को प
पता चला की डॉक्टर को सिपाही ने हथौड़े से वार किया है तो स्टॉफ ने भी सिपाही को पकड़ के पीट दिया और सिपाही को पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया ।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
गोरखपुर में सस्पेंड सिपाही में डॉक्टर के चेंबर में हथौड़े से से किया जानलेवा हमला
Image Source

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर के गोरखनाथ में ट्रक से दबाने से मजदूर की मौत

पंकज कुमार उप पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है, और खलीलाबाद का रहने वाला है उसकी पोस्टिंग बलिया जिले में है। पंकज के पत्नी को पेट से जुड़ी कुछ बीमारी थी

वह कैंट इलाके में छात्र संघ चौराहे के पास क्लीनिक चलाने वाले डॉ. अनुज सरकारी के यहां पत्नी का इलाज कराया था। गुरुवार की शाम को पत्नी को दिखाने आया था। अल्ट्रासाउंड के पैसे को लेकर विवाद के बाद गुस्से में आकर सिपाही ने डॉक्टर को धक्का दे दिया था। फर जब स्टॉफ को पता चला तब स्टाफ ने मिलकर सिपाही की जमकर पिटाई कर दी थी। और उसके सिर में घाव लग गया था ।

विवाद थाने में पहुंच कर आपस में समझौता हो गया था । लेकिन गुरुवार के घटना को लेकर सिपाही पंकज ने एक बार फर से शुक्रवार को डॉक्टर के कैबिन में हथौड़ा लेकर पहुंचा और इस बार डायल 112 को बुला कर गया था क्योंकि उसको पता था कि अगर अकेले जाऊंगा तो डॉक्टर के कैबिन तक नहीं जाने दिया जाएगा और दावा के झोले में एक हथौड़ा छिपा का ले गया था ।

और उस हथौड़े से डॉक्टर पे 2 बार जानलेवा हमला कर दिया , डॉक्टर को सिर पे हथौड़े से लगाने के कारण बहुत घायल हो गए और कनपटी पे चोट लग गई , उसके बाद डायल 112 के अन्य सिपाही पंकज को देखकर सन्न हो गए और कैसे भी करके सिपाही पंकज को काबू में किया ।

इधर गुस्से में आकर डॉक्टर के स्टॉफ ने की जमकर पिटाई कर दी । इस विवाद को सुनने के बाद इंस्पेक्टर कैंट के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पीआर SSP डॉ. गौरव ग्रोवर मौके पीआर पहुंच कर डॉक्टर से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली । और कैबिन के लगे CCTV कैमरे की जांच कर करवाई का निर्देश दिया ।

डॉक्टर के पक्ष को लगा कि पंकज अपने साथ पुलिस कर्मियों को बुलाकर हमला करने आया है । थाने में पहली दी गई शिकायत में डायल 112 के दोनो सिपाहियो को पंकज का साथी बताते हुए आरोपी बताया था । हालाकि बाद में जब मामला अच्छे से समझ में आया तो पता चला तब उन्होने अन्य सिपाहियो का कटवा दिया ।

सिपाही पंकज कुमार नौकरी से गैर हाजिरी पर सस्पेंड चल रहा था।

आरोपी सिपाही पंकज कुमार की बलिया जिले में तैनात है। अपनी पत्नी की बीमारी को लेकर के पंकज बहुत ज्यादा परेशान था। इसी के कारण गैर हाजिरी चल रहा था जिसकी वजह से उसे सस्पेंड कर दिया गया था।
वर्तमान में वह घर पर रखकर अपनी पत्नी का इलाज कर रहा था ।

Source From Livehindustan.com

  • Gorakhpur Fraud News एक कैप्टन से जमीन को दिखा कर लिया कर्जा, बाद में पता चला कि कैप्टन के साथ हुई धोखेधारी का मामला ..

    Gorakhpur Fraud News आनंद बिहार कौलोनी निवासी अखिलेश सिंह मर्चेट नेवी मे कैप्टन हैं। इन्होने मई महीने में चिलुआतर पुलिस को तहलील देकर बता दें कि उनके साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फतेपुर निवासी शाबान पुत्र असगर अली और मोहम्मद आलमगीर पुत्र शाबान अली ने फत्तेपुर में जेडीए द्वार अधिकृत जमीन को दिखा…

  • गोरखपुर में बारात के लिए अब AC इलेक्ट्रिक बसें, बुकिंग शुरू……

    Gorakhpur electric Bus news :- गोरखपुर: अब गोरखपुर में शादियों में बारात निकालने के लिए AC इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। परिवहन निदेशालय की इस पहल से शहर में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा। WhatsApp Join Now Telegram Join Now Instagram Join Now Contentsक्या है नई स्कीमसमय: Gorakhpur…

  • एक महिला ने योगी आदित्यनाथ को इस्तिफा न देने पर जान से मारने की धमकी दी…….

    Up cm yogi today news यह पूरा मामला मुंबई शहर की है। जहां एक महिला ने यूपी के योगी आदित्यनाथ को इस्तिफा न देने पर जान से मारने की धमकी दी। मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर महिला को गिरफ़्तार किया । महिला की उम्र 24 साल बताई जा रही है। अधिकारी ने बताया वो धाने…

WhatsApp Group Join Now

related post

1 thought on “गोरखपुर में सस्पेंड सिपाही में डॉक्टर के चेंबर में हथौड़े से से किया जानलेवा हमला”

Leave a Comment

रामगढ़ ताल में 22 से 26 अक्टूबर तक सब जूनियर राष्ट्रीय रोइंग प्रतियोगिता, जुटेंगे दिग्गज लोग गोरखपुर के गोरखनाथ में ट्रक से दबाने से मजदूर की मौत Gorakhpur में सिर्फ एक अक्षर गलत होने जाने के कारण हुआ 2.5 करोड़ का नुकसान गोरखपुर 15 करोड़ का कारोबार , तेज बारिश के कारण हुआ प्रभावित गोरखपुर में मासूम बच्चा दरवाजे पे बैठ कर खेल रहा था , सरफिरे ने ईट मारकर उतारा मौत के घाट ।