Gorakhpur News Child kidnapped बच्चा चोरी, झंगहा क्षेत्र में, शक में महिला और पुरुष हिरासत में
गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र में माइधिया पोखरी चौराहे के पास एक गांव है इस गांव वाले की मदद से पुलिस ने बच्चों को चुराने के आरोप महिला और पुरुष को हिरासत में ले लिया गया है।
महिला और पुरुष को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है।
झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रसूलपुर नंबर दो के खपरियाभार टोला , अंगिरा जो 10 साल की है और वह 4 में पढ़ती है , और आराध्या जो 7 साल की है और वह 2 में पढ़ती है,जो प्राथमिक विद्यालय माईधिया पोखरी में पढ़ने गई थी।
जब दोनों लोग लगभग 2 बजे अपने स्कूल से पढ़ कर आ रही थी तो , और ये लोग माईधिया पोखरी चौराहे तक पहुंची थीं ।
फिर दोनो छात्राओं को ऑटो लेकर महिला & पुरुष बहला फुसलाकर रोक लिया , इसी दौरान बड़ी मौके से एक मनीष नाम का युवक छात्राओं का रुकने का कारण पूछा , फिर दोनो छात्राओं ने पूरा बात मनीष को समझाया, फिर गांव वालों की मदद से डायलॉग 112 पर कॉल करके महिला और पुरुष को पुलिस के हवाले सौंप दिया, और छात्राओं के माता-पिता आरोपितों के खिलाफ गवाही दी है।
यह भी पढ़ें:-एकदम फिल्मी अंदाज में गोरखपुर में कार पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां ।
- Gorakhpur News Child kidnapped , Gorakhpur News Child kidnapped , Gorakhpur News Child kidnapped , Gorakhpur News Child kidnapped , Gorakhpur News Child kidnapped
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें, ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!
सभी सोशल मीडिया का लिंक नीचे दिया गया है !
2 thoughts on “बच्चा चोरी, झंगहा क्षेत्र में, शक में महिला और पुरुष हिरासत में”