Gorakhpur news Diversion Couse of traffic गोरखपुर में त्यौहार में रह सकता है रोड डायवर्शन :-
त्योहारों के दौरान गोरखपुर में सड़क पर भीड़ और जाम की समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने बहुत ही होशियारी से कार्ययोजना तैयार की है। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार के अनुसार रूट डायवर्जन अकाल दिशा मार्ग की जाएगी।
Gorakhpur news Diversion Couse of traffic
- Gorakhpur news Diversion Couse of traffic , Gorakhpur news Diversion Couse of traffic ,Gorakhpur news Diversion Couse of traffic , Gorakhpur news Diversion Couse of traffic
एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने क्या आदेश दिया है ।
गोरखपुर में विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन के साथ ही एकल दिशा मार्ग की व्यवस्था रहेगी। क्योंकि इन दोनों त्योहारों में बहुत ज्यादा भीड़ होने की वजह से बहुत सारा समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसी मामले को लेकर के एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने आदेश दिया है। और कहां है कि जल्दी इसे लागू किया जाएगा।
इन जगहों पर रहेगा डायवर्जन
वाराणसी मार्ग से आने वाले भारी/मालवाहक वाहनों का डायवर्जन बाघागाड़ा से किया जाएगा। लखनऊ मार्ग से आने वाले भारी/मालवाहक वाहनों का डायवर्जन कालेसर से किया जाएगा।
सिद्धार्थनगर और महराजगंज मार्ग से आने वाले भारी/मालवाहक वाहनों का डायवर्जन इंडस्ट्रीयल एरिया मोड़ से स्पोर्ट् कॉलेज की तरफ किया जाएगा।
देवरिया व कुशीनगर मार्ग से आने वाले भारी/मालवाहक वाहनों का डायवर्जन कोनी एवं देवरिया बाईपास से किया जाएगा।
यह भी पढ़े:-
एक सड़क का दो बार होगा टेंडर गोरखनाथ क्षेत्र में पार्षद ने पकड़ा मामला ।
गोरखपुर में त्यौहार में रह सकता है रोड डायवर्शन, गोरखपुर में त्यौहार में रह सकता है रोड डायवर्शन, गोरखपुर में त्यौहार में रह सकता है रोड डायवर्शन ,गोरखपुर में त्यौहार में रह सकता है रोड डायवर्शन
और किन-किन जगहों पर डायवर्सन किया जाएगा ?
शहर में काफी ज्यादा यातायात दबाव बढ़ने के कारण टीपी नगर , पैडलेगंज, गोयल गली तिराहा, कूड़ाघाट तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा, यातायात तिरहा , काली मंदिर, गंगेश चौराहा और आदि स्थानों से वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा।
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें, ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!
सभी सोशल मीडिया का लिंक नीचे दिया गया है !
1 thought on “गोरखपुर में त्यौहार में रह सकता है रोड डायवर्शन पुलिस ने बनाई व्यवस्था 1”