गोरखपुर के गोरखनाथ में ट्रक से दबाने से मजदूर की मौत

पुलिस के अनुसार गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में 10 नंबर बोरिंग के आसपास फोरलेन हाईवे पर संडे की मॉर्निंग में ट्रक की चपेट आने से मजदूर की मौत हो गई, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मजदूर के शौक को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की लेकिन पहचान ना आने पर मोर्चरी में रखवा दिया है
WhatsApp Group
Join Now
Also Read :- गोरखपुर 15 करोड़ का कारोबार , तेज बारिश के कारण हुआ प्रभावित
- गोरखनाथ पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष के आसपास रही होगी। रविवार की भोर में करीब चार बजे वह हाईवे के पास मौजूद था। इस दौरान ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पहचान की कोशिश की। लेकिन, उसकी शिनाख्त न होने पर शव को मोर्चरी में रखवा दिया।
-
India’s WTC final,भारत का WTC फाइनल में जाने का संकट: क्या टीम कर पाएगी वापसी?
-
3 Test Match गाबा का घमंड एक बार फिर तोड़ो!
-
Top 5 Tourist Places in Gorakhpur for Couples in Winter: सर्दियों में गोरखपुर की सैर अपने खास के साथ
1 thought on “गोरखपुर के गोरखनाथ में ट्रक से दबाने से मजदूर की मौत”